हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) पर्यटन नगरी अमरकंटक जहां से नर्मदा नदी का उद्गम प्रारंभ हुआ है लेकिन देख रेख के अभाव में मां नर्मदा जी का पुष्कर डेम कई महीनों से सूखा पड़ा हुआ है।यहां आने वाले पर्यटकों को मां नर्मदा के दर्शन तो आसानी से मिल जाते हैं लेकिन मां नर्मदा के दर्शन के पूर्व स्नान लाभ नहीं मिल पा रहा है।मां नर्मदा में स्नान का सौभाग्य वेद पुराणों में कुछ और ही है उससे पर्यटक वंचित हो रहे हैं।कई बार मां नर्मदा जी के घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिस स्वच्छता अभियान में कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुई फोटो खिंचवाने का काम किया।आज कई महीनों से मां नर्मदा जी का पुष्कर देव जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त करते थे उस सौभाग्य को छीनने का काम भी इन फोटो खिंचवाने वाले नामी-गिरामी हस्तियों ने किया है।आज पर्यटक अमरकंटक में आ जाएंगे तो मां नर्मदा जी का दर्शन तो मिल जाएगा लेकिन उनको स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा।इसका जवाबदार कौन है...?क्या मां नर्मदा जी का राजनीतिक करण किया जा रहा है।मां नर्मदा जी को बचाने के लिए उनके संरक्षण के लिए स्वच्छता के लिए हजारों एनजीओ काम कर रहे थे लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं।नर्मदा बचाओ के लिए मां नर्मदा भक्तों ने निर्णय लिया है कि अगर शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया तो समस्त मां नर्मदा भक्त जल्द ही पुष्कर डैम के अंदर धरना करने को बाध्य होंगे।
0 Comments