हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) करोना काल से बंद सभी नियमित ट्रेनें आज भी बंद पड़ी हुई है।कुछ माह पूर्व पूजा फेस्टिवल स्पेशल के नाम से कुछ ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया।लेकिन शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की उदासीनता के चलते चल रही स्पेशल ट्रेनों पर नवंबर माह में पूरी तरह से विराम लगता दिख रहा है।दुर्ग से जम्मू तवी जाने वाली पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जिसका नंबर 08215 वह आज 25 नवंबर को जम्मू तवी के लिए अपना आखिरी सफर तय करेगी।वही वापसी में ट्रेन नंबर 08216 जम्मू तवी दुर्ग स्पेशल ट्रेन दुर्ग के लिए 27 नवंबर 2020 को अपना आखिरी सफर तय कर फिर से पटरियों पर दौड़ना बंद कर देगी।फिर आम नागरिकों को प्राइवेट टैक्सियों का सहारा लेकर महंगा सफर तय करना पड़ेगा।इसके साथ ही दुर्ग से निजामुद्दीन के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02883, अब 28 नवंबर को अपना आखिरी सफर निजामुद्दीन के लिए करकर फिर से बंद हो जाएगी।वही वापसी में ट्रेन नंबर 02884 निजामुद्दीन दुर्ग अपना आखिरी सफर 29 नवंबर 2020 को दुर्ग के लिए कर कर पुनः बंद हो जाएगी।निश्चित ही आने वाले समय में जब शादी विवाह का सीजन प्रारंभ हो रहा है उस समय ट्रेनों का बंद होना आम जनता के लिए,आम नागरिक के लिए परेशानी का सबब होगा।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को आम नागरिकों की परेशानी से समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है जिसके कारण ट्रेनें अपनी आखिरी सफर की ओर है।नवंबर माह के बाद फिर से एक बार बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए दुख भरे दिन फिर से प्रारंभ हो जाएंगे।अन्य रेलवे में नई-नई ट्रेनें स्पेशल बन कर आए दिन चल रही हैं लेकिन जो ट्रेनें चल रही हैं उस पर सांसद का ध्यान नहीं जाने के कारण ट्रेन बंद होने के कगार पर है।अगर सांसद चुप्पी साधी रही तो नवंबर माह के बाद यात्री लोग ,आम नागरिक लोग सांसद को कोसते नजर आएंगे।शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से अपेक्षा है कि केंद्र सरकार पर,रेल मंत्रालय पर, रेलवे बोर्ड पर एवं जी एम ,डीआर एम कार्यालय पर अपना दबदबा बनाए आंदोलन की धमकी दे और बंद हो रही ट्रेनों को नियमित रूप से चलने की गुजारिश करें जिससे यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिलती रहे।बेवजह आर्थिक बोझ में आम लोगों को यात्रा करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े इस और सांसद को ध्यान देना चाहिए।
0 Comments