(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मायरा इंटरनेशनल स्कूल एवं लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में रविवार को वेबीनार संपन्न हुआ।वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉक्टर राजेश गुप्ता एवं एकेडमिक डायरेक्टर मायरा इंटरनेशनल
स्कूल रामकिशन यादव रहे।चर्चा का विषय कोविड-19 के दौरान बच्चों को मोबाइल में पढ़ाई का ज्यादा इस्तेमाल करने से होने वाली समस्याएं एवं कोविड-19 के दौरान बच्चों का किस तरह ख्याल रखा जाए रहा।चर्चा के दौरान अभिभावकों ने एक-एक करके अपने बच्चों की समस्याएं डॉक्टर से साझा किया एवं परामर्श लिया।डॉ. राजेश गुप्ता ने अभिभावकों को मोबाइल कम इस्तेमाल करने की सलाह दी और बताया कि किस तरीके से रोज उनके पास कितने केस आते हैं जिसमें बच्चे की आंखें,कान और कई बार तो मानसिक रूप से भी समस्याएं आती है।बच्चों को डाइट में दूध, दाल,फल आदि कैसे खिलाए जाएं इत्यादि के बारे में बताया गया।एकेडमिक डायरेक्टर रामकिशन यादव ने बताया कि हमारी स्कूल कैसे बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रही है और पूरे शहर में सबसे अच्छी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करके अभिभावकों और बच्चों की मदद की है और हमारी स्कूल अनूपपुर की एकमात्र स्कूल है जहां कंप्यूटर लैब,लाइब्रेरी,सिक रूम, एक्टिविटी रूम,मैथ लैब,लैंग्वेज लैब,मल्टीपरपज हॉल,पैंट्री ,थीम बेस्ड क्लासरूम,प्ले ग्राउंड आदि सभी तरीके की मॉडर्न व्यवस्थाएं है।प्रिंसिपल अंजली मिश्रा एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने डॉ.राजेश गुप्ता एवं एकेडमिक डायरेक्टर रामकिशन यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस वेबीनार को बहुत ही कारगर बनाया।
स्कूल रामकिशन यादव रहे।चर्चा का विषय कोविड-19 के दौरान बच्चों को मोबाइल में पढ़ाई का ज्यादा इस्तेमाल करने से होने वाली समस्याएं एवं कोविड-19 के दौरान बच्चों का किस तरह ख्याल रखा जाए रहा।चर्चा के दौरान अभिभावकों ने एक-एक करके अपने बच्चों की समस्याएं डॉक्टर से साझा किया एवं परामर्श लिया।डॉ. राजेश गुप्ता ने अभिभावकों को मोबाइल कम इस्तेमाल करने की सलाह दी और बताया कि किस तरीके से रोज उनके पास कितने केस आते हैं जिसमें बच्चे की आंखें,कान और कई बार तो मानसिक रूप से भी समस्याएं आती है।बच्चों को डाइट में दूध, दाल,फल आदि कैसे खिलाए जाएं इत्यादि के बारे में बताया गया।एकेडमिक डायरेक्टर रामकिशन यादव ने बताया कि हमारी स्कूल कैसे बच्चों की पढ़ाई में मदद कर रही है और पूरे शहर में सबसे अच्छी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करके अभिभावकों और बच्चों की मदद की है और हमारी स्कूल अनूपपुर की एकमात्र स्कूल है जहां कंप्यूटर लैब,लाइब्रेरी,सिक रूम, एक्टिविटी रूम,मैथ लैब,लैंग्वेज लैब,मल्टीपरपज हॉल,पैंट्री ,थीम बेस्ड क्लासरूम,प्ले ग्राउंड आदि सभी तरीके की मॉडर्न व्यवस्थाएं है।प्रिंसिपल अंजली मिश्रा एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने डॉ.राजेश गुप्ता एवं एकेडमिक डायरेक्टर रामकिशन यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस वेबीनार को बहुत ही कारगर बनाया।
0 Comments