Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर में वेबिनार के माध्यम से विश्व संविधान दिवस का आयोजन

 

हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो 

अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय वेबिनार ’भारतीय संविधान के मूलभूत सिद्धांत’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने की।
उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान विश्व का ऐसा संविधान है जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों से हमारे देश के लिए लाभोपयोगी एवं जनोपयोगी प्रावधानों को लिया गया है। संवैधानिक मूल्य, संप्रभुता, गणतंत्र, मानवीय प्रतिष्ठा, लैंगिक समानता, पर्यावरण संरक्षण, विरासत संवर्द्धन के साथ-साथ, राष्ट्रीय ध्वज एवं प्रतीकों का सम्मान के मानक नियमों का समावेश भारतीय संविधान की अनुपम विशेषताए है। 
भारत की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा देश की संप्रभुता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करने का मानदंड संविधान का आधारभूत सिद्वांत है। संवैधानिक प्रावधानों का विशद विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से ही किसी राष्ट्र की पहचान होती है। 
वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अशोक कुमार अवस्थी भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष कानून संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने व्याख्यान में कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार के विविध अनुच्छेद मानव की गरिमा को संरक्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान कैदी को भी अपनी गरिमा का अधिकार प्रदान करता है। स्त्रियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने तथा उनकी गरिमा बनाए रखने के लिए किये गये विशेष प्रावधानों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। 
प्रोफेसर अवस्थी ने अपने व्याख्यान में गरिमामय जीवन के अधिकार के साथ-साथ मृत्यु के पश्चात होने वाले संस्कारों की गरिमा बनाए रखते हुए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की तथा पुरुष एवं स्त्री के साथ साथ थर्ड जेंडर के अधिकारों को सुरक्षित रखने एवं गरिमा बनाए रखने तथा उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी स्पष्ट किया। 
कार्यक्रम का आयोजन नोडल ऑफिसर संविधान दिवस प्रोफेसर श्रीमती अनुपम शर्मा राजनीति विज्ञान एवं मानवाधिकार विभागाध्यक्ष इं.गॉ.रा.ज. विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष में आयोजित वेबिनार में संकाय एवं विभागाध्यक्ष, प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण, विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भारत के राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी के साथ संविधान की उद्देशिका का सामूहिक रूप से वाचन किया। 
धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनुपम शर्मा ने किया ।

Post a Comment

0 Comments