Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ को दी विकास कार्यों की सौगात करोड़ों के कार्य का किया भूमिपूजन

 


हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो 

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में विकास कार्यों की सौगात दी गई है,  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद से की गई मांग की रूपरेखा बनाकर निर्माण कार्य के लिए बजट आवंटित कराते हुए जल्द ही कार्य पूर्ण कराने के उद्द्येश्य से करोडों के विकाश कार्यों का शिलान्यास सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा किया गया है।
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अपने गृह जिले में विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता द्वारा किये गए मांग को पूरा करते हुऐ 12 करोड़ 86 लाख 36 हजार के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है। सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा किए गए भूमिपूजन में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का 5 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कर दिया जिस है जिसकी लागत चार करोड़ 57 लाख अनुमानित बताई गई है। साथ ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 3 ग्राम पंचायतों में 10.8 किलोमीटर सड़क मार्ग का शिलान्यास भी किया गया है जिसकी लागत 8 करोड़ 29 लाख 28 हजार बताई जा रही है।
नल जल योजना
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा किए गए शिलान्यासों में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के पांच कार्य बताए गए है। ग्राम

पंचायत खमरौध, तरंग, सालरगोंदी, पिचरवाही व हर्रई है। जिनकी लागत क्रमशः 71 लाख 35 हजार, 1 करोड़ 7 हजार, 82 लाख 14 हजार, 81 लाख 76 हजार, 70 लाख 46 हजार इस प्रकार कुल लागत 4 करोड़ 57 लाख 8 हजार के कार्यों का शिलान्यास किया गया है। यह कार्य जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के नाम से 5 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य किया जाना है जिसका भूमि पूजन सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा किया गया है।
सड़क मार्ग की सौगात
शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने क्षेत्र में लगातार उठती मांगो और समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के सहयोग से 10.8 किलोमीटर सड़क मार्ग की सौगात तीन ग्राम पंचायतों को दी है। ग्राम पंचायत गिरारी, मझौली व बीजापुरी सामिल हैं। क्रमशः गिरारी से थमरदर मार्ग 4.10 किमी, मझौली से शिवालय घाट मार्ग 1.20 किमी, बीजापुरी से नगमला मार्ग 5.50 किमी का शिलान्यास किया गया है। जिसकी क्रमशः लागत 2 करोड़ 88 लाख 43 हजार, 92 लाख 84 हजार, 4 करोड़ 48 लाख 1 हजार बताई गई है। इस प्रकार तीनो ग्राम पंचायतों में बनने वाली सड़क की कुल लंम्बाई 10.8 किमी व कुल लागत 8 करोड़ 29 लाख 28 हजार रुपये है।

Post a Comment

0 Comments