अमरकंटक/श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक (अंचलधारा) पर्यटन नगरी अमरकंटक में अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त पर लोगो द्वारा आंवला के बृक्ष के नीचे शंकर पार्वती की पूजन आराधना करने के पश्चात बृक्ष के नीचे भोजन आदि बनाकर प्रसाद(खाना)ग्रहण करते है।घर परिवार में सुख शांति बनी रहे यही उद्देश्य को मानते हुए लोग आंवला के नीचे भोजन बनाकर खाते है।इस अवसर पर जगह-जगह से लोग आते हैं।धिरोल पटना से मिश्रा परिवार अमरकंटक तीर्थ स्थल पहुंच कर अक्षय नवमी को आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर भोजन ग्रहण किया एवं लोगों को भी भोजन कराया।अमरकंटक के लोग भी वृक्ष के नीचे पूजन के पश्चात भोजन पाए।आंवला नवमी के दिन अनेक जगहों से पर्यटक यहां पहुंचे और अन्य स्थानों का भ्रमण करते हुए माँ नर्मदा दर्शन ,नर्मदा स्नान भी किए।
0 Comments