Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा क्षेत्र की तैयारी पूर्ण जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 1,70,392 मतदाता करेंगे मतदान

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-87 अनूपपुर में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमे से महिला मतदाता 83064, पुरूष मतदाता 87324 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। उक्त मे से 18-19 आयु वर्ग में कुल 3720 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 2125, महिला मतदाता 1594 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 20-29 आयु वर्ग में कुल 43227 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 22299, महिला मतदाता 20926 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। 30-39 आयु वर्ग में कुल 46177 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 24390, महिला मतदाता 21786 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 40-49 आयु वर्ग में कुल मतदाता 34412 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 17085 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 17327 है। 50-59 आयु वर्ग में कुल मतदाता 23547 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 12094 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 11453 है। 60-69 आयु वर्ग में कुल मतदाता 12584 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 6331 एवं महिला मतदाता मतदाताओं की संख्या 6253 है। 70-79 आयु वर्ग में कुल मतदाता 5362 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 2429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2933 है। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल मतदाता 1363 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 571 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 792 है।
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में
220 मतदान केंद्र, 31 सहायक
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र 22क-डोंगराटोला, 33क-सकरा, 60क-केल्होरी, 37क-धिरौल, 40क-चकेठी, 88क-ताराडाड़, मतदान केंद्र 83क एवं 84क अनूपपुर, मतदान केंद्र 70क एवं 71क सामतपुर, 96क-पिपरिया, 94क-कांसा, 68क-बरबसपुर, 107क-पसला, 168क-हरद, 169क-छोहरी, 123क-देवरी, मतदान केंद्र 146क, 152क एवं 155क पसान, 163क- जमुना, 179क-महुदा, 183क-अमगवाँ, 186क- क्योंटार, मतदान केंद्र 193क, 195क एवं 196क जैतहरी, मतदान केंद्र 200क एवं 201क सिवनी, 207क-पड़रिया तथा 218क-पपरौड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की संख्या पूर्ववत 220 ही रहेगी। इस प्रकार सहायक मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 251 रहेगी।
मतदान केंद्रों को 30 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर अधिकारियों को व्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु दायित्व सौंपें गए हैं। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 38 क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं 15 वल्नरेबल मतदान केंद्र क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिन पर सघन निगरानी हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 69 माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिस/अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है। 220 मतदान केंद्र एवं 31 सहायक मतदान केंद्र हेतु कुल संख्या का 130 प्रतिशत अर्थात कुल 1308 मतदान दल कर्मचारी (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3) तैयार हैं।
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के 5 मतदान केंद्र 54-चचाई, 71-क एवं 72 सामतपुर, 83- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, 83क विवेकानंद हाल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर अनूपपुर पूर्ण रूप से महिला प्रबंधकीय रहेंगे। इसके साथ ही मतदान केंद्र 57- चचाई दिव्यांग मतदान दल द्वारा संचालित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के 20 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किए गए हैं। इनमे से 3 आदर्श मतदान केंद्र नपा अनूपपुर में, 9 आदर्श मतदान केंद्र जनपद जैतहरी में, 3 आदर्श मतदान केंद्र नपा जैतहरी में, 3 आदर्श मतदान केंद्र नपा पसान एवं 2 आदर्श मतदान केंद्र जनपद अनूपपुर में तैयार किए गए हैं।
समस्त मतदान केंद्रों में कोरोना संक्रमण
से बचाव हेतु रहेंगी आवश्यक सुविधाएँ
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएँ रहेंगी। सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र में स्वास्थ्य दल द्वारा तापमान लिया जाएगा। मानक तापमान से अधिक तापमान होने पर ऐसे मतदाताओं का 10 मिनट पश्चात पुनः तापमान लिया जाएगा। पुनः जाँच पर भी तापमान अधिक आने पार ऐसे मतदाताओं को टोकन नम्बर दिया जाएगा और वे मतदान के आख़िरी घंटे अर्थात शाम 5 से 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे। शेष मतदाता प्रातः 7 से शाम 6 बजे के मध्य किसी भी समय आकर मतदान कर सकेंगे। हर मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएँ जैसे- ग्लव्ज़, मास्क, सैनिटाईज़र आदि व्यवस्थाएँ रहेंगीं। मतदाताओं की क़तार में भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस बल, सीएपीएफ़ एवं होमगार्ड
के 818 जवान करेंगे सघन निगरानी
विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु ज़िला पुलिस बल, सीएपीएफ़ एवं होमगार्ड के 818 जवानो द्वारा सघन निगरानी की जाएगी। मतदान केंद्रों में निगरानी हेतु 481, पुलिस पैट्रोलिंग में 90, सेक्टर पुलिस मोबाइल में 60, एसएसटी/एफ़एसटी में 94, नाकों में 18, क्यूआरटी में 25,  ज़ोनल पुलिस मोबाइल में 50 पुलिस बल, सीएपीएफ़ एवं होमगार्ड द्वारा सघन निगरानी की जाएगी।
मतदाताओं को पहचान हेतु कोई
एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को पहचान हेतु फ़ोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ अपना एपिक (ईपीआईसी) पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा मतदाता की पहचान हेतु एपिक कार्ड के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी/पीएसयू/ शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फ़ोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी एनपीआर स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फ़ोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़, आधार कार्ड, सांसदों/ विधानपरिषद के सदस्यों/विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को मतदाता पहचान हेतू मान्यता प्रदान की गयी है। मतदान दिवस 3 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ होगा एवं शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि शाम 6 बजे तक क़तार में शामिल समस्त व्यक्तियों को पीठासीन अधिकारी द्वारा टोकन प्रदान किया जाएगा एवं मतदान का अवसर दिया जाएगा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त मतदाताओं से निर्धारित समय में सम्बंधित मतदान केंद्र आकर मतदान करने की अपील की है।
निर्वाचन संबंधी
शिकायतों के लिए
निर्वाचन से संबन्धित शिकायतों एवं समस्याओं के निवारण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना (07659-222815) की गयी है। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950 मे भी अपनी समस्याएँ दर्ज करा सकते हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया मे पारदर्शिता को बढ़ाने हेतु एवं नागरिकों द्वारा निर्वाचन संबंधी शिकायतों की बिना पहचान प्रदर्शित किए सहभागिता बढ़ाने हेतु5 भारत निर्वाचन आयोग ने सीविजिल एप की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह एक एण्ड्रोइड आधारित एप है जिसके माध्यम से रियल टाइम मे नागरिक शिकायते प्रेषित कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments