Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतगणना रुझान एवं परिणामों का शहर के 3 स्थलों में किया जाएगा प्रसारण आमजन देख सकेंगे मतगणना की स्थिति

 

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर की मतगणना की अद्यतन जानकारी का इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी के माध्यम से आमजनो के समक्ष प्रदर्शन करने हेतु शहर के तीन स्थलों में प्रसारण की व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवम्बर को मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर में की जाएगी। मतगणना की अद्यतन जानकारी का प्रदर्शन इंदिरा तिराहा अनूपपुर, रेल्वे स्टेशन अनूपपुर एवं बस स्टैंड अनूपपुर में किया जाएगा। उक्त स्थलों में प्रसारण की व्यवस्था हेतु कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा आदेश दिए गए हैं।

मतगणना प्रक्रिया का ड्राई 
रन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर में मतगणना प्रक्रिया का ड्राई रन

रविवार 8 नवम्बर को सफलतापूर्वक सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न किया गया। इस दौरान मतगणना के दौरान आयोग द्वारा निर्देशित समस्त सॉफ़्टवेयर में मतगणना के दौरान दर्ज की जाने वाली प्रविष्टियों का ड्राई रन किया गया। ड्राई रन प्रक्रिया के दौरान सभी प्रक्रियाएँ विधिवत रूप से सम्पादित की गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 9 नवम्बर को मतगणना प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया जाएगा।

मतगणना केंद्र व्यवस्थाओं का ज़िला 
निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

मतगणना प्रक्रिया को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा

मतगणना केंद्र में सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान श्री ठाकुर द्वारा मतगणना दल के अधिकारियों की व्यवस्था, आवश्यक दस्तावेज़ों एवं सामग्रियों की सुलभता से उपलब्धता, मतगणना एजेंट की बैठक व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, सारणीयन प्रक्रिया, चरणवार मतगणना की घोषणा, उद्घोषणा की व्यवस्था, खाद्य व्यवस्था, मतदान अधिकारियों कर्मचारियों के मूवमेंट की व्यवस्था, आयोग के निर्देशानुसार जानकारियों का निर्धारित समयावधि में प्रेषण, वीवीपैट पर्ची की गणना की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्ट्रॉंग रूम एवं मूवमेंट की निगरानी तथा मतगणना हॉल में प्रसारण की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश द्वार एवं अन्य आवश्यक स्थलों में कोरोना सम्बंधी स्वास्थ्य जाँच की सुविधा एवं आयोग के दिशानिर्देशों अनुसार अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी सहित सम्बंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना 
प्रक्रिया का दिया गया प्रशिक्षण

ज़िला पंचायत सभागार में विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर उपनिर्वाचन के अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया का मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन द्वारा विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिया गया एवं मतगणना प्रक्रिया के सम्बंध में आयोग के दिशानिर्देशों तथा महत्वपूर्ण निरीक्षण बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गयी। मास्टर ट्रेनर श्री जैन द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं के संशयों का समाधान किया गया। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नाग़देवे द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं से अपेक्षित आचरण की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments