Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल के परिचालन में हुआ विस्तार 1 दिसंबर से समय सारणी में आंशिक परिवर्तन


हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा 1 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 02883/ 02884 दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग त्रि साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाड़ी की गति को बढ़ाई जा रही है।
दिनांक 1 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 02883/02884 दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग त्रि सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
यह गाड़ी संख्या 02883 दुर्ग निजामुद्दीन त्रि साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक शनिवार, सोमवार, गुरुवार को 3 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक चलेगी।इसी प्रकार निजामुद्दीन से गाड़ी संख्या 02884 निजामुद्दीन दुर्ग त्रि सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार,शुक्रवार व रविवार को 4 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक चलेगी।इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू ,01 एसी टू कम  एसी 3, 07 स्लीपर, 01 पैंट्रीकार, 02  पावर कार,  03 सामान्य सहित कुल 22 कोचो के साथ चलेगी।इस गाड़ी में केवल कंफर्म टिकट रेल यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी एवं कोविड-19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।इस गाड़ी की परिवर्तित विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है -
02883 दुर्ग निजामुद्दीन त्रि 
सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 
दुर्ग 12.15 प्रस्थान, रायपुर 12.50 12.55, बिलासपुर 14.45 15.00, पेंड्रा रोड 16.38 16.40, अनूपपुर 17.25 17.30, शहडोल 18.10 18.12, उमरिया 19.08 19.10, कटनी मुरवारा 20.30 20.40, झांसी 02.15 02.25 निजामुद्दीन 07.40 पहुंच।
0284 निजामुद्दीन दुर्ग त्रि 
साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 
निजामुद्दीन 17.55 प्रस्थान ,झांसी 23.20 23.30, कटनी मुरवारा 05.40 06.00, उमरिया 07.21 07.23, शहडोल 08.25 08.27 ,अनूपपुर 09.03 09.08, पेंड्रा रोड 09.45 09.47 ,बिलासपुर 11.50 12.10, रायपुर 13.55 14.00 एवं दुर्ग 15.00 बजे पहुंच।

Post a Comment

0 Comments