(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक में मतगणना प्रक्रिया से जुड़े प्रावधानो, प्रक्रियाओं एवं अभ्यर्थियों से अपेक्षित कार्यवाहियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में उपनिर्वाचन की मतगणना का कार्य
सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी हैं। बैठक में विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में उपनिर्वाचन के अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता,अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी हैं। बैठक में विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में उपनिर्वाचन के अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता,अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
श्री ठाकुर ने बताया कि मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर में 10 नवम्बर प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। अतः सभी मतगणना अभिकर्ता प्रातः 7 बजे तक मतगणना केंद्र पहुँच जाएँ। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाइल फोन, तम्बाकू, गुटखा, कैल्क्यूलेटर, कैंची, चाकू सहित अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति के सम्बंध पात्रता एवं अपात्रता के सम्बंध में विधिवत रूप से जानकारी दी। आपने सभी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना एजेंट की सूची रविवार 8 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के लिए कहा।आपने कहा दी गयी सूची के आधार पर मतगणना अभिकर्ताओं को अधिकृत पास जारी किए जाएँगे।पास की उपलब्धता पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।सभी मतदान अभिकर्ता कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आएँ।
आपने बताया कि अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मोबाइल फ़ोन लाने की अनुमति होगी।इस हेतु एक पृथक कक्ष बनाया गया है।चिन्हित कक्ष में ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता आ सकते हैं,परंतु मोबाइल फोन साथ नहीं ला सकते।मतगणना हाल में प्रत्येक टेबल में मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था हेतु 12 कुर्सियाँ रहेंगी। 3 पंक्तियों की बैठक व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में 4 कुर्सियाँ रहेंगी।आयोग के निर्देशानुसार प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ता, द्वितीय पंक्ति में ग़ैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ता एवं तृतीय पंक्ति में निर्दलीय प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था कीं गयी है।
मतगणना कार्य 2 हॉल में किया जाएगा। दोनो हॉल में 7-7 टेबल लगेंगी। प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलट की गणना प्रारम्भ हो जाएगी। इस हेतु पृथक पोस्टल बैलट गणना हॉल में 3 टेबल लगी हैं। प्रत्येक टेबल में एक एआरओ नियुक्त किया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग एवं कोविड मरीज़ संदिग्ध श्रेणी के 1350 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं एवं सर्विस वोटर हेतु 194 ईटीपीबीएस जारी किए गए थे, जिनमे से 7 अब तक प्राप्त हो चुके हैं। आपने बताया अब तक प्राप्त डाक मतपत्र अभी कलेक्ट्रैट कार्यालय ट्रेज़री में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं। उक्त पोस्टल बैलट संयुक्त कलेक्ट्रैट कार्यालय से 10 नवम्बर प्रातः 6 बजे मतगणना केंद्र हेतु सुरक्षा के साथ भेजे जाएँगे। स्ट्रॉंग रूम अभ्यर्थियों, अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे खोला जाएगा। अतः अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधि उल्लेखित स्थलों में समयानुसार उपस्थित रहें। ईवीएम की मतगणना का कार्य मतगणना दिवस प्रातः 08.30 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। आपने कहा स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना हॉल तक मूवमेंट की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उक्त की प्रसारण व्यवस्था मतगणना हॉल में भी की जाएगी।
इस दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा प्रवेश व्यवस्था, मतगणना परिसर में मूवमेंट व्यवस्था, वीवीपैट पर्चियों की गणना की प्रक्रिया एवं आयोग के सम्बंधित दिशानिर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। श्री ठाकुर ने मतगणना के दौरान महत्वपूर्ण निरीक्षण विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रायोगिक रूप से जानकारी दी एवं अपील की कि अभ्यर्थी अपने मतगणना अभिकर्ताओं को रविवार 8 नवम्बर के प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भेजें। श्री ठाकुर ने बताया कि 9 नवम्बर को मतगणना प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसमें मतगणना अभिकर्ता उपस्थित होकर व्यवस्थाओं एवं प्रक्रियाओं से अवगत हों सकते हैं ताकि उन्हें मतगणना दिवस में सहूलियत हो।आपने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि नियमो का स्वप्रेरणा से पालन कर सुव्यवस्थित रूप से मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग करें।
मतगणना प्रक्रिया से जुड़े आरओ
एवं एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में उपनिर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन द्वारा मतगणना प्रक्रिया के सम्बंध में आयोग के दिशानिर्देशों, प्रावधानो एवं अद्यतन दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना से जुड़ी प्रक्रियाओं, विभिन्न प्रपत्रों एवं दायित्वों की सूक्ष्मता से जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मतगणना पर्यवेक्षक,सहायक एवं माइक्रो
आब्जर्वर को मास्टर ट्रैनर्स ने दिया प्रशिक्षण
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु मतगणना प्रक्रिया में जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त के अनुक्रम में ज़िला पंचायत सभागार में मास्टर ट्रेनर्स अजय कुमार जैन, कौशलेंद्र सिंह, अजय चौहान एवं विवेक पटेल द्वारा मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना प्रक्रिया के प्रावधानो एवं आयोग के दिशानिर्देशों की विधिवत रूप से जानकारी प्रदान की गयी एवं प्रक्रियाओं के सम्बंध में संशयों का समाधान किया गया।
0 Comments