(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन के महासचिव डॉक्टर एम. राघवैया एवं महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के. एस. मूर्ति व मंडल समन्वयक बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार के निर्देश पर 20 अक्टूबर को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में बोनस तत्काल घोषित करने एवं मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में रेलवे स्टेशन अनूपपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया कि पूरे भारतीय रेल में केंद्र सरकार के द्वारा जो मजदूर विरोधी नीतियां लागू की जा रही है एवं 2000-1920 का जो बोनस रेल कर्मचारियों को अब तक घोषित न किए जाने के कारण रेल कर्मचारियों ने यह विरोध प्रदर्शन किया।आज अनूपपुर समिति रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं संयुक्त मोर्चा के द्वारा मनेंद्रगढ़ में राजेश खोबरागड़े ,उमरिया में जावेद खान,शहडोल में सी. एन. सिंह, बालकृष्ण बंगारी , अनूपपुर में जयंती दासगुप्ता,कंरजी में पप्पू सिंह देवेन, पेंड्रारोड में एन. हेमंत कुमार, विजय केवर्थ , के नेतृत्व में शाखाओं में बोनस को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया गया।आज पूरे भारत में बोनस को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है।इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा में रेलवे मजदूर कांग्रेस, रेलवे श्रमिक यूनियन,मजदूर संघ,ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन,ऑल इंडिया ट्रैकमैन एसोसिएशन,एस टी एसी एसोसिएशन,ओबीसी एसोसिएशन,ने भी भाग भाग लिया।
आज के धरना प्रदर्शन के पश्चात पूरे अनूपपुर रेलवे कॉलोनी व सभी रेल कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।इस विरोध प्रदर्शन में शाखा अनूपपुर परिवार की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय, कोषाध्यक्ष जयंतो दासगुप्ता, सहायक सचिव संजीव राव, एवं अन्य पदाधिकारी- विजय पनिका,एस सी मीणा,दिलखुश मीणा,वेंकट राव , श्रीनिवास राव,केपी चौधरी,गोपाल सिंह,कैरिज विभाग के नागेंद्र राय,जेपी तिवारी,केसी राज व अन्य रेल कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।विरोध प्रदर्शन के पश्चात मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर को रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं अन्य संगठन के लोगों ने बोनस एवं अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
0 Comments