(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 28 अक्टूबर को अलग-अलग उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प पत्र जारी करने का निर्णय लिया था जिसके तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाली में उपचुनाव 2020 संकल्प पत्र विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर को जारी किया।जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प पत्र में कहा कि 15 महीने के लिए हमारा आपका साथ छूटा था, झूठे वादों की बुनियाद पर बनी कांग्रेस सरकार ने गरीबों को बेसहारा कर दिया।यह उपचुनाव उस मानसिकता को जवाब देने का है जिसने दूध पीती बच्ची का हक छीना, मंडप में बैठी बेटी का हक छीना ,किसानों को डिफाल्टर बनाया, वृद्धों की पेंशन छीनी, युवाओं से मक्कारी की, छात्रों को बेसहारा किया और मजदूरों का संबल तक छीन लिया।आज भाजपा सरकार वापस लौटी है और हालात फिर सुधर रहे हैं ,पर हमें कुछ भूलना नहीं है।गरीब और गरीबी का मजाक उड़ाने वालों को अपने वोट से जवाब देना है,आपका एक-एक वोट आपके विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए चल रहे महायज्ञ में एक महत्वपूर्ण आहुति होगा।वहीं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार में प्रदेश की जनता को मिले धोखे उन पर हुए अत्याचार और उत्पीड़न का जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता तैयार बैठा है।प्रदेश ने उस उद्योगपति की सरकार भी देखी जब गरीब हाशिए पर चले गए थे और अब फिर से गरीब के बेटे की सरकार भी देख रही है।भाजपा हर मोड़ पर आपके साथ खड़ी हैं, जनकल्याणकारी योजनाएं फिर शुरू हो गई हैं और हमें इस विकास रथ को किसी कीमत पर रुकने नहीं देना है।आने वाले उपचुनाव में आपका एक-एक वोट हमारी सरकार को स्थायित्व देगा, किसान पुत्र मुख्यमंत्री की ताकत बढ़ाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूती देगा।
शिवराज है तो विश्वास है मध्यप्रदेश में समाज के हर वर्ग का विकास करती है भाजपा सरकार की बातों के साथ उपचुनाव 2020 संकल्प पत्र विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने अपने अल्प कार्यकाल में जो कार्य किए हैं उसका संकल्प पत्र में खुलासा किया गया है।
अनूपपुर के लिये हमने किया-
अनूपपुर शहर में रेल्वे फ्लाई ओव्हर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृत किया,जिला चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन और विस्तारीकरण अब यह 200 बिस्तर का अस्पताल बनेगा, घनपुरी जलाशय एवं चोलना स्टापडेम निर्माण कार्य की स्वीकृति,हर घर में नल जल योजना पहुंचाने के लिये कार्य प्रारंभ किया,
जैतहरी महुदा परासी जमुना मार्ग का निर्माण पूर्ण,164 करोड़ की वेंकटनगर से अनूपपुर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण,कोतमा, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम वाया धरमदास मार्ग के निर्माण कार्य को स्वीकृत किया,बरगवां को नगर पालिका का दर्जा प्रदान किया गया,35000 खाद्यान्न पर्चियों का वितरण किया गया,पसान नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल के लिए 35 करोड़ की राशि स्वीकृत किया,जैतहरी नगरपालिका में पेयजलपूर्ति के लिए 14 करोड़ का कार्य प्रगति पर,अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए 20 करोड़ 42 लाख रू, के कार्य पूर्ण कराये। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव 2020 के संकल्प पत्र में कुछ वादे भी किए हैं उसका खुलासा भी संकल्प पत्र में किया गया है।
अनूपपुर के लिये हमारा संकल्प-
अमरकंटक थर्मल पावर में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पावर प्लांट की स्थापना की जायेगी,अनूपपुर शहर में कन्या महाविद्यालय एवं नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जायेगा,अनूपपुर शहर के लिये बाईपास निर्माण तथा अनूपपुर बिलासपुर रेल्वे लाईन में बरी में रेल ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा,
जैतहरी में आवासीय कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण कराया जायेगा,अनूपपुर, सामतपुर, हरी मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड का निर्माण कार्य कराया जायेगा,तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गणित एवं विज्ञान संकाय प्रारंभ कराया जायेगा, अनूपपुर पॉलीटेक्निक कालेज में मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल,सिविल सहित अन्य संकाय का संचालन कराया जायेगा,ग्राम पंचायत देवहरा एवं बरगवां को सम्मिलित किया जाकर अमलाई को नगर पंचायत बनाया जायेगा,अनूपपुर वि.स. क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगारों, डिग्री एवं डिप्लोमा धारी नवयुवकों को यहाँ संचालित उद्योगो में प्राथमिकता के साथ नियुक्ति दिलाया जायेगा,
चोलना खूटाटोला क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त 50 बिस्तर का अस्पताल खोला जायेगा ,चोलना-खूटाटोला क्षेत्र में महाविद्यालय खोला जायेगा,चोलना से लेकर सीतापुर तक सोन नदी में जगह-जगह स्टाप डेम का निर्माण कराया जायेगा ताकि प्रत्येक गांव के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके,विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में लघु एवं कुटीर व नये उद्योगों की स्थापना कराया जायेगा तथा स्थानीय शिक्षित कुशल बेरोजगार युवकों को यहीं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा ताकि अन्य प्रांतों में रोजगार हेतु न जाना पड़े,फुनगा क्षेत्र में उप तहसील कार्यालय प्रारंभ किया जायेगा,बम्हनी कनई खोघरा में बांध का निर्माण कराया जायेगा तथा छिल्पा व मौहरी में भी बांध निर्माण कराई जायेगी,पसला, बरबसपुर, धुरवासिन, केल्हौरी घाट पर सोन नदी में स्टाप डेम बनाकर लिफ्ट एरीगेशन से किसानों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह, मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद ज्ञान सिंह, गणेश सिंह, बुद्धसेन पटेल, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ,जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, तेजभान सिंह ,विधायक मनीषा सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नरेंद्र मरावी, श्रीमती प्रमिला सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments