Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे की 20 अक्टूबर के व्यापक प्रदर्शन के बाद सरकार ने किया 78 दिन का बोनस मंजूर-एल. राव


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी क्षेत्र के प्रभारी लक्ष्मण राव ने सभी रेल कर्मचारी को बधाई देते हुए यह जानकारी दी की भारतीय रेल कर्मचारियों के कल एन एफ आई आर एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस  व संयुक्त मजदूर संगठन , सभी एसोसिएशन के द्वारा पूरे भारत के अंदर बोनस को लेकर 20 अक्टूबर को व्यापक प्रदर्शन का असर आज दिखाई दिया केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में 78 दिन का बोनस मंजूर कर लिया है।ज्ञात हो कल दिनांक 20 अक्टूबर को नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन के महामंत्री डॉ. एम. राघवैया, रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के. एस. मूर्ति एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार के अह्ववान पर बिलासपुर जोन के रेलवे मजदूर कांग्रेस के सभी शाखाओं रायपुर नागपुर बिलासपुर के मंडल मुख्यालय में बाइक रैली एवं हजारों रेल कर्मचारियों ने बोनस की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।रेल कर्मचारी और रेल संगठनों के इस व्यापक विरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 एवं 2020 का वित्तीय लाभांश का बोनस देने का फैसला किया।केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत रेल मजदूर कांग्रेस के नेताओं एवं रेल कर्मचारियों ने किया।

Post a Comment

0 Comments