Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे शासन की सोच पर सतत रूप से कार्य जारी रहेगा - श्रीमती रूपमती सिंह

   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
वार्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर अन्न उत्सव 
के माध्यम से प्रदान की गयी पात्रतापर्ची एवं राशन
अनूपपुर (अंचलधारा) ज़िला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष
रूपमती सिंह ने कहा शासन के निर्देशानुसार "कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे" की सोच पर ज़िला प्रशासन एवं खाद्य विभाग के अमले द्वारा सक्रियता से कार्य किया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में ज़रूरतमंदों को राशन एवं आवश्यकता पड़ने पर पका हुआ भोजन भी उपलब्ध कराया गया। आपने प्रशासन के सक्रिय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा शासन के निर्देशानुसार नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची उपलब्ध कराने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए गए एवं नियमित रूप से निगरानी की गयी। आपने कहा ग़रीबों बेसहारा लोगों का कल्याण शासन की प्राथमिकता है इस हेतु सतत रूप से कार्य जारी रहेगा। श्रीमती सिंह ने कहा शासन द्वारा कोरोना काल में ज़रूरतमंदों को आर्थिक गतिविधियाँ सुचारु रूप से संचालित करने हेतु शहरी एवं ग्रामीण पथ व्यावसायी कल्याण योजना अंतर्गत सहयोग प्रदान किया गया। आजीविका मिशन के द्वारा कोरोना काल में हितग्राहियों को सहयोग प्रदान कर आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करने हेतु सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। आपने कहा विभिन्न विभागों के सामंजस्य से आमजनो को सशक्त करने हेतु कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रयास जारी रहेंगे। ज़िला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ नगरीय निकायों में वार्ड वार एवं ग्राम पंचायतों में उत्साह के साथ अन्न उत्सव मनाया गया एवं पात्रों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची का वितरण किया गया। कार्यक्रम
के दौरान उपस्थित जनो ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के उदबोधन का श्रवण एवं दर्शन किया। 
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी अमन मिश्रा ने जानकारी दी कि अब तक ज़िले में 28036 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। आपने बताया कि अनूपपुर ज़िले की जनपद जैतहरी में 8216, जनपद अनूपपुर में 5543, जनपद कोतमा में 2052, जनपद पुष्पराजगढ़ में 7387, नगरीय निकाय अनूपपुर में 940, जैतहरी में 546, बिजुरी में 980, कोतमा में 948, अमरकंटक में 424 तथा पसान में 1000 नवीन हितग्राहियों को पात्रतापर्ची जारी की गयी है। आपने कहा शासन के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे की सोच पर सतत रूप से कार्य जारी है एवं किसी भी पात्र को छूटने नही दिया जाएगा।
हितग्राहियों को लाभ
श्री मिश्रा ने जानकारी दी कि खाद्यान्न पात्रतापर्ची धारियों को 1 रुपये प्रति किलो की दर से प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न, प्रति परिवार एक रुपये किलो की दर से 1 किलो नमक, प्रति परिवार डेढ़ लीटर केरोसीन, कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर, माह नवम्बर 2020 तक पी.एम.जी.के.ए.वाय. में प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न एवं 1 किलो दाल निःशुल्क प्रदान की जाएगी। सांकेतिक रूप से हितग्राहियों को मंच से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान की गयी पात्रतापर्ची ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में मेडियारास की रेखा कोल, बर्री की पिंकी बैगा, बकेली की श्यामकली क़ेवट, बर्री की सीमा बैगा, ज्योति बैगा एवं चंद्रवती बैगा, बकेली की ललिया क़ेवट, अनूपपुर वार्ड क्रमांक-11 की शारदा देवी एवं दीपा सोनी, वार्ड क्रमांक-9 प्रिया द्विवेदी, बर्री से ताराबाई बैगा, कुसुमकली कोल तथा पड़ौर की सीता बैगा को मंच से अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खाद्यान्न पात्रतापर्ची प्रदान की गयी।  ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, समाजसेवी बृजेश गौतम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओ.पी.द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पात्रतापर्ची हितग्राही, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments