(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश की तरह नगर परिषद जैतहरी में भी खाद्यान
पात्रता पर्ची एवं राशन का वितरण निकाय क्षेत्र के 4 स्थानों पर कराया गया।शासन के दिशा निर्देशानुसार नगर परिषद जैतहरी में रामनारायण उरमालिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष महोदया सोसाइटी प्रबंधक तथा जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में खाद्यान पात्रता पर्ची के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।तथा खाद्यान पात्रता पर्ची का वितरण कार्यक्रम चार स्थानों निकाय द्वारा आयोजित कराया गया।
पात्रता पर्ची एवं राशन का वितरण निकाय क्षेत्र के 4 स्थानों पर कराया गया।शासन के दिशा निर्देशानुसार नगर परिषद जैतहरी में रामनारायण उरमालिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष महोदया सोसाइटी प्रबंधक तथा जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में खाद्यान पात्रता पर्ची के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।तथा खाद्यान पात्रता पर्ची का वितरण कार्यक्रम चार स्थानों निकाय द्वारा आयोजित कराया गया।
वार्ड क्रमांक 1,2,3 गणेश पंडाल ठाकुर के घर के सामने एवं 4,5,6 फाटक के सामने वार्ड क्रमांक 7,8,9,10,11का नगर परिषद कार्यालय प्रांगण एवं वार्ड क्रमांक 12,13,14,15 का कार्यक्रम प्राथमिक पाठशाला बस्ती प्रांगण में उपरोक्त चारों स्थानों में पंडाल लगाकर एलईडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न कराते हुए पात्रता पर्ची वितरण का कार्यक्रम मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी के दिशा निर्देशानुसार सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।तथा खाद्यान्न राशन का वितरण भी कराया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला सहित काफी संख्या में नगर परिषद के पार्षद गणमान्य नागरिक भाजपा के नेता आदि उपस्थित थे।
0 Comments