(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आये दिन अराजक तत्वों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर हमले किये जा रहे हैं जिससे विभागीय अमले के मन मे जहां
भय व्याप्त है वही सुस्त पुलिसिया कार्यवाही से रोष भी पनप रहा है। हाल ही मे विद्युत अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर दो जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिसकी जानकारी देते हुये तत्काल एफआईआर भी दर्ज कराई गई, लेकिन सुस्त कार्यप्रणाली के चलते घटना के 16 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नही हो सके, जिसके विरोध मे मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन ने 9 सितंबर को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुये तत्काल कार्यवाही की मांग की।
भय व्याप्त है वही सुस्त पुलिसिया कार्यवाही से रोष भी पनप रहा है। हाल ही मे विद्युत अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर दो जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिसकी जानकारी देते हुये तत्काल एफआईआर भी दर्ज कराई गई, लेकिन सुस्त कार्यप्रणाली के चलते घटना के 16 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नही हो सके, जिसके विरोध मे मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन ने 9 सितंबर को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुये तत्काल कार्यवाही की मांग की।
हर घर बिजली पहुंचाने तथा अनवरत प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने के लिए विद्युत विभाग दिन रात कडी मेहनत करता है, लेकिन ड्यूटी के दौरान अराजक तत्वों द्वारा किये जा रहे हमले से विभागीय अमला डरा सहमा हुआ है। विभागीय अमले के डरने का दूसरा प्रमुख कारण पुलिसिया कार्यवाही लगभग शून्य के बराबर भी होना है क्योंकि एफआईआर के बावजूद पुलिस विभाग प्राणघातक हमलों पर संजीदगी नही दिखा रही है। जिससे अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हैं। कोरोना महामारी के बीच जब आम जनता एक दूसरे से मिलने व बाहर निकलने से डरती है इस बीच विद्युत विभाग पूरी ईमानदारी से आमजन को 24 घंटे बिजली पहुंचाने कडी मेहनत कर रही है, लेकिन कोरोना योद्धाओं के साथ किये जा रहे हमले व शिकायत के बाद पुलिस के भेदभाव से विद्युत विभाग मे रोष व्याप्त है।
मीटर रीडर के सिर पर नशेड़ी
ने किया था जानलेवा हमला
विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर मे कार्यरत मीटर रीडर विपुल श्रीवास्तव के ऊपर 24 अगस्त की दोपहर लगभग 1.30 बजे अचानक एक नशेड़ी ने उस वक्त ताबड़तोड़ हमला कर दिया था जब वह आवंटित क्षेत्र मे विद्युत उपभोक्ताओं के मीटरों की रीडिंग ले रहा था जिससे मीटर रीडर का के सिर फट गया थ वही शरीर के अन्य हिस्सों मे भी गंभीर चोट आई थी। इस दौरान बिना किसी बात के झगडे पर उतारू लखन व उसका साथी लगातार विपुल तथा अशोक को गाली गलौज करते हुये जान से खत्म कर देने तक की धमकी दे रहे थे। जिससे डरकर विपुल ने इसकी जानकारी तुरंत अपने साथी मीटर रीडरों समेत अधिकारियों को दी। जिसके बाद विद्युत अमला घटना स्थल पर पहुंचकर पीडित को जिला चिकित्सालय मे ले जाकर इलाज करवाया तथा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। पीड़ित विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए मंदिर परिसर गया हुआ था इस दौरान लखन राठौर तथा एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे तथा वे नशे का सेवन किये हुये थे।
सहायक व कनिष्ठ अभियंता
भी हुये हमले के शिकार
विद्युत विभाग राजेन्द्रग्राम मे पदस्थ सहायक अभियंता आशुतोष चंद्रा, कनिष्ठ अभियंता मिन्टू कुमार, विवेक चैहान 5 सितंबर की रात बेनीबारी से बिजली मेंटीनेंस के बाद राजेन्द्रग्राम ड्रायवर दयाल के साथ बोलेरो वाहन से वापस राजेन्द्रग्राम लौट रहे थे। इस बीच वाहन जब रात करीब 12.30 बजे लखौरा के पास पहुंची तो वहां पर रोहित मरावी व उसके साथ अन्य व्यक्ति बुलेट मोटर सायकिल लिये रोड किनारे खडे थे जिन्होने विद्युत वाहन के पीछे अपनी गाडी लगा ली तथा ओव्हर टेक करते गाली गलौज कर आगे जाकर बोलेरो को रूकवा लिया गया तथा अधिकारियों से कौन हो और कहां जाने की जानकारी पूछने लगे तब अधिकारियों ने बताया कि वे विद्युत विभाग से हैं तथा लाइन मेंटीनेंस करवाकर राजेन्द्रग्राम सब डिवीजन जा रहे हैं। इतने मे रोहित मरावी तथा उसका एक साथी अधिकारियों से गाली गलौज कर वाहन से चाबी निकालने लगे तभी बिट्टू संत भी वहां आ गया तथा सबने मिलकर अधिकारियों से मारपीट की। तीनो ने कनिष्ठ अभियंता मिन्टू कुमार से मारपीट करते हुये दोबारा मिलने पर जान से खत्म कर देने की धमकी भी दे रहे थे।
दर्ज हुई थी
एफआईआर
24 अगस्त को मीटर रीडर के ऊपर हुये प्राणघातक हमले की जानकारी मिलते ही कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाड़े, लाइन कर्मचारी जुगल किशोर मौर्य, संतोष रैकवार समेत अन्य विद्युत अमले ने अस्पताल के इलाज के बाद थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई जहां पुलिस ने लखन राठौर पिता सत्यानारायण राठौर निवासी पटौरा टोला अनूपपुर तथा एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था वही दूसरी घटना मे भी पीडित तीनों अधिकारियों ने राजेन्द्रग्राम थाने पहुंचकर आप बीती बताई जिसके बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा रोहित मरावी, बिट्टू संत दोनो निवासी बसनिहा तथा एक अन्य आरोपी के खिलाफ धारा 341, 353, 294, 323, 506, 34 ताहि का प्रकरण दर्ज किया था।
अभी तक नही
हुई गिरफ्तारी
दोनो ही मामलो मे विद्युत विभाग द्वारा तुरंत एफआईआर दर्ज करवाते हुये त्वरित कार्यवाही का पुलिस से अपेक्षा की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के 16 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड से दूर हैं। जानकारी के मुताबिक पहली घटना मे पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मे आज तक चालान ही पेश नही किया गया है वही दूसरी घटना मे भी पुलिस की सुस्ती साफ झलक रही है। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जो बडी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं।
त्वरित कार्यवाही के लिए
जनता यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
दोनो ही मामलों मे स्थानीय पुलिस की निष्क्रिय कार्यवाही से क्षुब्ध होकर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन ने 9 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी से मुलाकात कर त्वरित व नियमानुसार कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष केडी द्विवेदी, प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा, एसएम कुरैशी, शाखा सचिव बृजेश तिवारी, जुगल किशोर मौर्य, दुक्खू राम पटेल, संदीप कुमार द्विवेदी, चमरू प्रसाद पटेल, रामाधार प्रजापति, संतोष नेटी समेत यूनियन के सैकडो कार्यकर्ता शामिल रहे।


0 Comments