Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पदम पुरस्कार हेतु शशिधर अग्रवाल के नामांकन हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने की अनुशंसा

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पदम पुरस्कार  भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं। ये पुरस्कार, विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, समाज सेवा, लोक-कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल-कूद, सिविल सेवा इत्यादि के संबंध में प्रदान किए जाते हैं। उसी क्रम में कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्थानीय निवासी मजबूत सूचना तंत्र के वाहक शशिधर अग्रवाल पिता स्व. रामगोपाल अग्रवाल, निवासी वार्ड नं.-14, चेतना नगर, अनूपपुर जिला-अनूपपुर (म.प्र.) के नाम की अनुशंसा पदम पुरस्कार के नामांकन हेतु की है। कलेक्टर अनूपपुर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ज्ञातव्य हो कि शशिधर अग्रवाल मूलतः फोटोग्राफर हैं। श्री अग्रवाल फोटोग्राफी कार्य के साथ अनूपपुर जिले में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों, विकट समस्याओं की जानकारी मिलने पर स्वयं स्थल पर पहुँच कर आमजन का उपचार कराने, मृत्यु होने पर कार्यवाही में सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं। मैं स्वयं श्री अग्रवाल से लगभग 02 वर्षों से परिचित हूँ। इनके द्वारा अन्य सामाजिक कार्यों के साथ वन तथा वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं रहवास क्षेत्रों में भटक कर आये जहरीले तथा अन्य प्रजाति के सर्पो को सुरक्षित पकड कर सुदूर जंगलों में छोड़ने के कार्य के साथ वन्यप्राणियों के रेस्क्यू, उपचार, वन्यप्राणियों/सपों के काटने से घायलों का उपचार कराने, मृत होने की स्थिति पर कार्यवाही में सम्मिलित रहकर सरकार की योजना अनुसार सहायता राशि प्रदान करने एवं वन अपराधों को रोकने में निरतर मदद हेतु तत्पर रहते हैं। इनके द्वारा ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र में स्वयं का सूचना तंत्र मजबूत होने के कारण घटित होने वाली घटनाओं, समस्याओं की तत्काल जानकारी मिलने पर समय-समय पर मुझे अवगत कराते हुए निरंतर सहयोग प्रदान किया जाता है। कलेक्टर ने शशिधर अग्रवाल को दिए गए प्रशस्ति पत्र में लेख किया है कि श्री अग्रवाल के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुये भविष्य में सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते रहने की अपेक्षा करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। श्री अग्रवाल के निरंतर सामाजिक, वन्यजीव संरक्षण के कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये इन्हें "पद्म पुरष्कार योजना" में नामांकन हेतु अनुशंसा की जाती है।

Post a Comment

0 Comments