Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खिलाड़ी खेल भावना से अनुशासन में रहकर खेलें-आशुतोष

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

ग्राम सलहरो में 

आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह जी ग्राम सलहरो में आयोजित फुटबॉल उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जहा पर उन्होंने समस्त खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर टास करा कर एवं फुटबाल को गोल्डन किक करते हुए टुनामेंट का शुभारंभ किया । समस्त खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आशुतोष सिंह जी ने सभी को खेल भावना एवं अनुशासन में रहकर खेलने के लिए प्रेरित किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन बढाने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आशुतोष सिंह जी साथ में  गुलाब सिंह जी (शिक्षक) ,भोला सिंह उइके(शिक्षक), कुशल सिंह जी (पूर्व सरपंच),उपसरपंच व सचिव एवं सभी युवा साथी, खिलाड़ी बंधु व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments