Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पवित्र नगरी अमरकंटक में देर रात्रि लूट की बड़ी वारदात हथियार बंद लोगों ने दिया अंजाम एक गिरफ्तार दहशत का माहौल

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पवित्र नगरी अमरकंटक में देर रात्रि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई लक्ष्मी चंद जैन की दुकान में 25-30 हथियारबंद युवक ने लूट की बड़ी
वारदात को अंजाम दिया। जिससे अमरकंटक में दहशत का माहौल बना हुआ है।नगर के युवाओं के एक जागरूक दल ने हथियारबंद लोगों का पीछा किया तो धर्म पानी से एक युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।पता चला है कि लूट की वारदात में शामिल युवक गोरेला एवं बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बताए जाते हैं।अपराधिक युवकों द्वारा  दुकान में तोड़फोड़  कर्मचारियों से मारपीट मालिक के साथ मारपीट एवं दुकान से नगदी लूट की घटना  की जानकारी मिली है। पवित्र नगरी में हमेशा शान्ति का माहौल रहता है लेकिन आज की इस  प्रकार जघन्य अपराध से पवित्र नगरी अमरकंटक की गरिमा को ठेस पहुँचा है।क्योंकि आज की घटना में जिस तरीके से हथियार बंद लोगो ने वारदात की है वह निश्चित ही
चिंताजनक है। 
नगर के समस्त नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि अन्य सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर न्यायोचित कार्यवाही की जाए जिससे अपराधियों का मनोबल ऊंचा न हो। पुलिस ने सभी को आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़कर कार्यवाही की जाएगी। बताया गया लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लोग पूरी तैयारी से चाकू , कट्टा , बल्ला , डंडा  सब लेकर आए थे।अमरकंटक के लड़कों  की मुस्तैदी के कारण 1 लड़के को धर्म पानी में पकड़ कर थाने में दिया गया है जिससे पूछताछ अभी जारी है।

Post a Comment

0 Comments