Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे के पुराने एफ.ओ.बी. में खतरे की आशंका ज्यादा नए एफ.ओ.बी.को प्रारंभ कराए जाने की जनता कर रही मांग

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर शहर दो हिस्सों में विभाजित है उत्तर और दक्षिण के मध्य में रेलवे फाटक ,एफ.ओ.बी., अंडर ग्राउंड ब्रिज आने जाने के लिए एकमात्र विकल्प है।लेकिन पूर्व दिशा में बने कोतवाली के पास के एफ.ओ.बी. की उम्र काफी ज्यादा हो गई है और मेंटेनेंस नहीं होने के कारण खतरे की आशंका ज्यादा बढ़ गई है।रेलवे ने आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के समक्ष उत्तर से पूर्व दिशा में बिना प्लेटफार्म में प्रवेश किए नया एफ.ओ.बी. लगभग तैयार कर दिया है केवल उसके ऊपर छावनी लगना बाकी है।जिसे जनहित में तत्काल लगाकर नए एफ.ओ.बी.को जनता की सुविधा के लिए जनहित में प्रारंभ कर देना चाहिए।एवं इसके साथ ही पुराने एफ.ओ.बी.को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर ध्वस्त कर देना चाहिए।जिससे कोई अनहोनी घटना शहर के अंदर घटित नहीं हो सके।प्लेटफॉर्म में नियमत: लोगों का प्रवेश वर्जित रहता है बिना प्लेटफार्म या यात्री टिकट के पकड़े जाने पर जुर्माने का प्रावधान है।लेकिन देखा जाता है कि दक्षिण दिशा से या उत्तर दिशा से आने जाने वाले प्लेटफार्म का सहारा लेकर इस पार से उस पार उस पार से उस पार आना-जाना करते हैं।जब कभी चेकिंग स्टाफ आता है तो सभी लोग जुर्माने के शिकार हो जाते हैं।जब यही डिमांड की जाती है की एफ.ओ. बी. इस पार से उस पार जाने के लिए बनवाया जाए जो रेलवे ने कंप्लीट लगभग कर दिया है।अब इसे जनहित में प्रारंभ कराया जाना भी जरूरी है जिससे लोग प्लेटफार्म के सहारे आना जाना बंद कर सकें।रेलवे के वरिष्ठ एवं संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि नवनिर्मित एफ.ओ.बी.में अब जो भी कार्य बकाया है छावनी लगाना है उसे पूरा कर आम जनता को समर्पित कर दें।जिससे आम जनता इस एफ.ओ.बी.  के मार्फत आना-जाना कर सके और इसके प्रारंभ के साथ ही पुराने एफ.ओ.बी.को हमेशा हमेशा के लिए बंद किया जाना जनहित में जरूरी हो गया है।साथ ही जनमानस की डिमांड है कि नवनिर्मित एफ.ओ.बी. में साइकल आने जाने के लिए दोनों तरफ फिसल पट्टी का निर्माण पुराने एफ.ओ.बी.की तरह करा दिया जाए तो लोगों की परेशानियां काफी हद तक दूर हो जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments