(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
प्रदेश में 37 लाख
नवीन हितग्राही अन्न उत्सव से लाभान्वित
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्य उत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश के साथ स्थानीय निकायों पंचायतों में भी आयोजित किया गया जिसमें 37 लाख नवीन लाभार्थियों को राशन वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अन्य दाताओं के लिए अपने उदगार में कहा कि भाईयों बहनों हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान् जी का सदैव प्रयास रहा है कि, मध्यप्रदेश में रहने वाले किसी भी भाई बहन को भूखा ना रहना पड़े माननीय मुख्यमंत्री जी का यह नारा भी है कि गरीब की थाली कभी न रहे खाली। इसके अंतर्गत अभी तक माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में प्रदेश के साढ़े सात करोड़ लोंगो में से 5 करोड़ 44 लाख 31 हजार 183 लोगो राशन प्रदान किया जा रहा है अर्थात प्रदेश की जनसंख्या के 75 प्रतिशत लोग लाभान्वित हो रहे हैं। महामारी कोविड-19 के समय राशन प्राप्त करने वाले 32 लाख हितग्राहियों के तथा जिला स्तर पर लंबित 5 लाख संभावित पात्र को जोड़ कर 37 लाख नये पात्र हितग्राहियों का डाटा बेस संकलित करवाया।तथा प्रदेश के हितग्राहियों के जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं थी जिसके कारण उन्हे पात्र होते हुये भी राशन प्राप्त करने से वंचित रहना पड़ता था कुल 37 लाख हितग्राहियों का माननीय मुख्यमंत्री जी ने पहचाना तथा हमें निर्देश दिये कि 37 लाख गरीब मजदूर जिन्हे पात्रता पर्ची न होने के कारण राशन प्राप्त नहीं हो रहा है उन्हे सितंबर माह तक सभी का डाटा बेस संकलित करवाया गया तथा सभी को राशन प्रदान करने की व्यवस्था की गई। खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुये प्रसन्नता हो रही है कि, माननीय मुख्यमंत्री जी की गरीब के प्रति जो सोच रही है कि गरीब की थाली कभी न रहे खाली विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुये पात्र हितग्राहियों को जिन्हे राशन नहीं मिल रहा था उनकी पहचान कर पात्रता पर्ची बनाई गई तथा हितग्राहियों को राशन प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी आज नवीन पात्रता पर्ची वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किए हैं।
पूरे प्रदेश में राशन वितरण का काम तीन स्तरों पर जिला, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा आज संपन्न हुआ है।आज से ही 37 लाख उन हितग्राहियों को राशन वितरण किया जायेगा जो पात्र होने के उपरान्त भी राशन प्राप्त करने से वंचित रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी आपके कुशल मार्ग दर्शन एवं निर्देश पर में प्रदेश में 25 हजार 176 उचित मूल्य की दुकाने संचालित हैं। प्रदेश के 408 शहरी निकायों में कुल 7 हजार 84 वार्ड हैं। प्रदेश में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 23 हजार 922 है। जिसमें शहरी क्षेत्र में कुल उचित मूल्य की दुकाने 4 हजार 357 तथा ग्रामीण क्षेत्रों 20 हजार 819 उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी आपके आशीर्वाद से समाज के सबसे पिछड़े अनुसूचित जाति के 25 लाख 5 हजार 349 परिवार के 1 करोड़ 14 लाख 91 हजार 295 हितग्राही,अनुसूचित जनजाति के 35 लाख 30 हजार 147 परिवारों के 1.66 लाख 52 हजार 309 हितग्राही एवं मंदबुद्वी बहु-विकलांग एवं अन्य श्रेणियों में लाभान्वित दिव्यांग जन 4 लाख 53 हजार 40 परिवार के 22 लाख 87 हजार 137 लाभान्वित हितग्राहियों को राशन वितरण किया जा रहा है। इसी तरह से आपने सभी श्रेणी के गरीबों को जिसमें बी.पी.एल. कार्ड धारक ए.ए. वाय. कार्ड धारक अनुसूचित जाति/जनजाति, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल कार्ड धारक, मजदूर सुरक्षा कार्ड धारक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर, शहरी घरेलू कामकाजी महिला कार्ड धारक, बीड़ी श्रमिक, मंदबुद्धि बहु-विकलांग, सायकल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कार्ड धारी हाकर्स कार्ड धारक वनधिकार प्राप्त पट्टाधारी हम्माल एवं तुलावटी योजना कार्ड धारक, केश शिल्पी कार्ड धारक, बुनकर एवं शिल्पी पंजीकृत चालक परिचालक, बंद पड़ी मिलों में नियोजित श्रमिक, भूमिहीन कोटवार. मछुआरा कार्ड धारक, प्रतिरक्षा समझौता, रेलवे में पंजीकृत कुली, अनाथ आश्रम के निवासी, एवं वृद्वा आश्रम के निवासियों को आपने पहचाना और इस तरह आपके प्रयासों से लगभग 5 करोड़ 44 लाख 31 हजार 183 विभिन्न श्रेणियों के गरीब मजदूरों को आपके द्वारा प्रदेश में प्रति सदस्यों को 5 किलो गेहूँ-चावल और प्रति परिवार को 1 किलो नमक और 1.5 लीटर कैरोसीन प्रदाय करने के निर्देश दिये है। उसी के तहत आज आपके करकमलों द्वारा 37 लाख नवीन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत राशन वितरण का कार्य शुभारंभ किया जा रहा है। प्रदेश के सभी वर्ग के गरीब मजदूर आपके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। मुझे विश्वास है कि,हमारे देश के परम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच एवं उनके द्वारा दिये गये निर्देश के तहत आपके आर्शीवाद से प्रदेश की जनता खुशहाल होगी। माननीय मुख्यमंत्री जी जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि, आत्म निर्भर भारत उसके तहत माननीय प्रधानमंत्री जी ने वन नेशन वन स्मार्ट कार्ड का शुभारंभ का निर्णय लिया है उसी तरह आपका भी सपना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का जो संकल्प है उसे खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग पूरे प्रदेश में लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। एक दिन पहले ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एक और निर्देश दिये गये कि प्रदेश में रहने वाले ऑटो चालक जिनकी संख्या 1 लाख 26 हजार है उन्हे भी अन्नपूर्णा योजनांतर्गत जोड़ा जावे ।
मुझे बताते हुये प्रसन्नता हो रही है कि आपके दिये गये निर्देश पर विभाग द्वारा 1 लाख 26 हजार ऑटो चालकों को भी इस योजना के तहत शामिल कर लिया है। भविष्य में उनको भी प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ-चावल, और प्रति परिवार 1 किलो नमक और 1.5 लीटर कैरोसीन का प्रदाय किया जायेगा। आज आपके ऐतिहासिक निर्णय से गरीबों के कल्याण के लिये जो मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्न उत्सव के तहत 37 लाख नवीन लाभार्थियों को राशन वितरण का राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, बहुत-बहुत आभार।

0 Comments