Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल अनूपपुर प्रवास पर आज से विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे भागीदारी

   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 16 सितंबर की देर रात्रि जिला अनूपपुर प्रवास पर पहुंच अपने ग्रह ग्राम परासी पहुंच गए हैं।जिनका 17 सितंबर से 20 सितंबर भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार दिनांक 17.09.2020 को 11.00 बजे ग्राम- परासी जमुना से अनूपपुर के लिये प्रस्थान,12.00 बजे से 03.00 बजे तक अनूपपुर आगमन एवं गरीब कल्याण सप्ताह के कार्यक्रम पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति की कार्ययोजना के संबंध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दुग्ध वितरण तथा लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण (महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत), 3.00 बजे से 06.00 बजे तक नवीन सर्किट हाउस अनूपपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात,06.00 बजे अनूपपुर से परासी के लिये प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम, 18.09.2020 को 12.00 बजे परासी से फुनगा अनूपपुर के लिए प्रस्थान 1.00 बजे से  किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण,(किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत)05.00 बजे फुनगा से परासी के लिये प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम, 19.09.2020 को 12.00 बजे परासी से खूटाटोला के लिए प्रस्थान  01.00 बजे से04.00 बजे तक वन अधिकार अधिनियम के पट्टे वितरण (वन विभाग अंतर्गत),05.00 बजे खूटाटोला से परासी के लिये प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम। 20.09.2020 5.00 बजे ग्राम- जमुना (परासी) अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान सुबह (व्हाया शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments