(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मीडिया प्रभारी अभियोजन अनुपपुर राकेश कुमार पाण्डेय ने जिला न्यायालय अनूपपुर में पिछले 6 महीने में कुल दाखिल किए गए बड़े अपराधों की तुलनात्मक आंकड़ा जुलाई 2019 से दिसम्बर 2019 तक कि जनवरी 2020 से जुलाई 2020 जारी करते हुए बताया कि कोविड महामारी के कारण पिछले छमाही की तुलना जारी छमाही में न्यायालय में बड़े अपराधो की दायरा में कमी आयी है, जंहा जुलाई 2019 से दिसम्बर 1019 तक जिला न्यायालय में 121 अपराध विचारण हेतु पेश किए गए थे, वही जारी छमाही में जनवरी 2020 से जुलाई 2020 तक कुल 92 मामले ही पेश हुए है।आंकड़ा माह-जुलाई 2019 से दिसम्बर 2019 धारा 376 दायर हुए अपराधों की संख्या 53, धारा 363,366 दायर हुए अपराधों की संख्या 12, धारा 307 दायर हुए अपराधों की संख्या 6, धारा 377 - ,धारा 304 B दायर हुए अपराधों की संख्या 8, माह-जनवरी 2020 से जुलाई 2020 धारा 376 दायर हुए प्रकरणों की संख्या 50, धारा 363,366 दायर हुए प्रकरणों की संख्या 5, धारा 307 दायर हुए प्रकरणों की संख्या 4, धारा 377 दायर हुए प्रकरणों की संख्या 4, धारा 304 B दायर हुए प्रकरणों की संख्या 1,जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था, की मामलो में आई कमी जिले के लिए अच्छा संकेत है, जो यह भी दर्शाती है कि जिले में कुछ मात्रा में अपराधो में कमी आयी, है, जिसके लिए कई घटक सहायक है, जिनमे जिले की पुलिस सरंचना में बदलाव, अभियोजन द्वारा, अधिक से अधिक मामलो में आरोपियों को सजा दिलाना, कोविड के कारण उत्पन्न दशा आदि प्रमुख है।
0 Comments