Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना छोटे काम धंधे वालो को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने ब्याज मुक्त ऋण बनेगा संबल- सिंह

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

508 हितग्राहियों को 
50.80 लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरित
  अनूपपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत समस्त मध्यप्रदेश के साथ ही आज जिले में भी योजना अंतर्गत 508 हितग्रहियों को 50.80 लाख का ऋण वितरण मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष

रूपमती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रॉय संजीत कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक शहडोल ब्रजेश गौतम तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा छोटे काम धंधे करने वाले ग्रामीण हितग्रहियों के तकलीफों को देखते हुये वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में ऐसे परिवारों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए संवेदनशील पहल करते हुए शासन स्तर से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना

प्रारम्भ की गई है, जिसमें प्रति हितग्राही 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी इस राशि से अपने व्यवसाय को गति देंगे और अपनी आजीविका को निरंतरता प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा महिला हितग्राहियों से स्वावलम्बी बन अपनी दषा में परिवर्तन लाकर प्रगति करने की षुभकामनाएँ दी।  
       इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधिगणों एवं समुदाय सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन माननीय मंत्री महोदय के मार्गदर्शन में  जिले के कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिन्द नागदेवे के नेतृत्व में किया जा रहा है । योजनाओं के सुचारू एवं परिणाम मूलक क्रियान्वयन हेतु भविष्य में भी समस्त माननीय जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा तथा आज के कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया। योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
       कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक दशरथ झारिया द्वारा किया गया, जिसमें जिला प्रबंधक राजकुमार जाटव, अंजू द्विवेदी, अदिति राजपूत, जय प्रकाश नामदेव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। विकासखंड प्रबंधक सीमा पटेल, दिव्या सिंह, संध्या मिश्रा, संजय बिस्वास तथा कोमल राठौर द्वारा कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हितग्राही तथा समूह की महिलाएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments