Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गजेंद्र सिंह मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य बने

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के दिशा निर्देशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की नई कार्यकारिणी अवधि 01/01/ 2020 से 31/12/2021, 2 वर्ष के लिए युवा नेता गजेंद्र सिंह अनूपपुर को बिलासपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। जिनकी नियुक्ति पर अनूपपुर के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में अनूपपुर का प्रतिनिधि हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर करते थे। कई वर्षों बाद अनूपपुर को बिलासपुर रेल मंडल में स्थान दिया गया है। निश्चित ही युवा नेता गजेंद्र सिंह रेलवे की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिलासपुर रेल मंडल की बैठक में सभी प्रमुख मुद्दों को रखेंगे और उसका समाधान करा कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments