Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भाजपा शासन की नाकामी को लेकर जिला कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन कल-जयप्रकाश

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शासन की नाकामी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में कल कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ के साथ ही जिले भर के कांग्रेस जन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में फैली अराजकता, प्रशासन की मनमानी, खाद्यान्न घोटाले, युवाओं को रोजगार, रेत के दाम कम करने, अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाने आदि समस्याओं को लेकर कल 10 सितंबर 2020 गुरुवार को इंदिरा तिराहा अनूपपुर में समय 12.00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी।  उसके पश्चात कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा । उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments