(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासन के निर्देशानुसार करोना19 को फैलने से रोकने के उद्देश्य से अमरकंटक नगर परिषद अंतर्गत एक मास्क अनेक जिंदगी के वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार निरंतर जारी है। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने का अभियान भी सभी वार्ड मैं निरंतर चलाया जा रहा है। यही नहीं नगर परिषद अमरकंटक ने नगर परिषद में मास्क बैंक भी स्थापित किया है जिसमें लोगों से अपील की गई है एक मास्क बैंक में दान करें आपके द्वारा दिया गया एक मास्क किसी की जान बचा सकता है। नगर परिषद द्वारा जरूरतमंदों को मास्क का वितरण भी किया गया। उक्त अवसर पर नगर पालिका सीएमओ पवन साहू एवं उनका स्टॉफ भी उपस्थित था। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक पवन साहू ने लोगों से अपील की कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग , 2 गज की दूरी का पालन करें मास्क लगाएं, सैनिटाइजर करें एवं साबुन से हाथ धोकर ही आंख, कान एवं मुख को हाथ लगाएं। हो सके तो मास्क दान करें। एक मास्क कितनों की जिंदगी बचा सकता है। घर में बच्चे एवं बूढ़ों का ध्यान दें यदि कोई काम ना हो तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकले। 10 साल से कम उम्र के बच्चे,गर्भवती महिलाएं एवं 65 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को घर से बाहर नहीं निकलने दें। बहुत ही जरूरी होने पर मास्क लगाकर अपने काम में जाएं। आम नागरिकों से नगर परिषद प्रशासन उक्त कार्य में सहयोग चाहती है। साथ ही यह भी कहा गया यदि कोई मास्क नहीं लगाता उसके ऊपर जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी।
0 Comments