Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नए यातायात प्रभारी सुदामा यादव ने संभाली कमान नियमों का करें पालन मास्क अनिवार्य

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) डिंडोरी से स्थानांतरित होकर आए उप निरीक्षक सुदामा यादव को पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी ने अनूपपुर जिला यातायात प्रभारी की कमान सौंपी है । इसके पूर्व श्रीमती श्वेता शर्मा जिला यातायात प्रभारी का कार्य पूरी तन्मयता के साथ निभाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर चुकी हैं। नए यातायात प्रभारी सुदामा यादव ने कल ही विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि लोग नियमों का पालन शत प्रतिशत करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वह सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं की मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर ही वाहन चलाएं ,इसके अभाव में चालानी कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि नाबालिक किसी भी तरह का वाहन ना चलाएं अगर चलाते हुए पाए जाते हैं तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं, हमेशा सड़क के बाईं ओर चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात ना करें, वाहन हमेशा सीमित रफ्तार में ही चलाएं ,गलत ढंग से ओवरटेक ना करें, बीआईपी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को आवश्यक रूप से साइड दें ,सड़क पर घायलों की सहायता करें एवं यातायात के बनाए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करें । अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके खिलाफ नगर पालिका एवं राजस्व से सहयोग लेकर कार्यवाही की जाएगी नवनियुक्त यातायात प्रभारी सुदामा यादव ने प्रथम दिन 20 प्रकरण पर लगभग 4800 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किए।


Post a Comment

0 Comments