अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर से महज 4 कि.मी.दूर स्थित ग्राम बैरीबॉध की रहने वाली 62 वर्षीय वृद्धा पति के दो वर्ष पूर्व मृत हो जाने के बाद से निरंतर प्रयासों के बाद भी ग्राम पंचायत से पेंशन को तरस रही है ।  वही एक वर्ष पूर्व अत्याधिक वर्षा के कारण गिरे कच्चे मकान का मुआवजा पटवारी के लिखे जाने के बाद भी तहसील की फाईलों में धूल खा रही है । परेशान वृद्धा एवं सहयोगी पंचायत के चक्कर काट रहे है। इस संबंध में वृद्धा के दामाद लालदास सिंह ने बताया कि उनके सास बेवा श्रीमती सुखिया बाई को पेंशन दिलाये जाने हेतु ग्राम पंचायत जमुड़ी के रोजगार सहायक इन्दू यादव को विगत डेढ़ वर्ष के मध्य 3 बार समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रदाय किया जा चुका है ।निरंतर सम्पर्क के बाद भी तीनो बार के दिये गये आवेदन लापता है। सम्पर्क पर उल्टे आवेदक को ही झूठा बता रही है। वही अत्याधिक वर्षा से अगस्त 2019 को गिरे कच्चे मकान का मुआवजा केस पटवारी द्वारा 15/09/2019 को तहसील कार्यालय अनूपपुर में जमा करने के बाद भी एक वर्ष ब्यतीत होने के बाद भी नही मिल पाया है। ज्ञातव्य है कि म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री से लेकर सरपंच तक का प्रयास है कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को हर संभव मदद कर राहत पहुचाइ जाए। किन्तु पंचायतों में बैठे जिम्मेदार कर्मचारी की हठधर्मिता के कारण शासन की योजनाओं का लाभ सुदूर ग्रामीण अॅचलों में बसे जरूरत मंद लोगों को नही मिल पा रहा है।

0 Comments