Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जहरीले सर्प काटने से 2 भर्ती,उपचार जारी

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरूवार की दोपहर ग्राम अमगवॉ निवासी 22 वर्षीय युवक नंदकिशोर पिता पंचू केवट को मवेशी चराते समय

पैर की ऐड़ी में रसलवाईपर (जाड़ा) सर्प काटने से गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया।  वही ग्राम लतार निवासी 60 वर्षीय वृद्धा चमेलिया पति गहरू चौधरी को घर के दरवाजे के पास दाहिने हॉथ की अॅगुली में जहरीला करैत (डण्डा करायल) सर्प काटने से भर्ती कराया गया । चिकित्सको के निरंतर प्रयास पर दोनो खतरे से बाहर है।

Post a Comment

0 Comments