Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त को कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रप्रकाश वाजपेयी अनूपपुर मे-डॉ.एहसान अली

 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय एवं मजबूत बनाने के लिए चुनावी रणनीति को धरातल पर अमली जामा पहनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। उसी क्रम में कांग्रेश अपने विभिन्न प्रकोष्ठ के लोगों को चुनाव के सिलसिले में उपचुनाव होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भेजने का कार्य कर रही है और उनसे स्थितियों का बारीकी से परीक्षण करा रही है। इसी क्रम में सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रप्रकाश वाजपेयी को म.प्र. सेवादल का प्रभारी बनाकर सेवादल कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम कर रही है। चन्द्रप्रकाश वाजपेयी अविभाजित म.प्र. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। उन्हें पूरे म.प्र. एवं छत्तीसगढ के चप्पे चप्पे की जानकारी है ।वहीं बिलासपुर सीपत विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके है। म.प्र. का प्रभार सम्हालते ही वाजपेयी ने अपने पूर्व परिचित अंदाज में म.प्र. का पहला संगठनात्मक भ्रमण का आगाज अनूपपुर से 9 अगस्त को करने जा रहे है । ज्ञातव्य हो कि यह दिवस कांग्रेस सेवादल अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाता है। इसी दिन 1942 में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोडो का नारा दिया था । चंद्रप्रकाश वाजपेयी अपने तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक 9 अगस्त को सुबह 11 बजे सर लगन पैलेस अनूपपुर पहुंचकर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर स्वाधीनता आन्दोलन के महान क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेगें। तत्पश्चात जिला कांग्रेस सेवादल की संगठनात्मक गतिविधियों का जायजा लेकर विधानसभा उपचुनाव की चुनौतियों से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देगें। दोपहर 4 बजे पत्रकार वार्ता में भाग लेगें। डा. एहसान अली अंसारी सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है । जिला कांग्रेस सेवादल मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम में सेवादल संभागीय प्रभारी प्रदेश प्रशिक्षक डा. विमल कुमार पाण्डेय जिला प्रभारी उपचुनाव रमेश द्विवेदी भी इस कार्यक्रम में भाग लेगें। वहीं पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल इस कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जौहर अली ,महिला सेवादल अध्यक्ष संध्या वर्मा, युवा बिग्रेड जितेन्द्र सोनी ने अनूपपुर जिले के सभी सेवादल पदाधिकारियों को 9 अगस्त की सुबह 11 बजे सर लगन पैलेस कोतमा रोड ढाबा के पास सेवादल के युनिफार्म में पहुंचने की अपील कि है।  यह बैठक कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को मास्क लगाकर गृह मंत्रालय के नियमों को पूरी तरह से पालन करते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल होना है ।

Post a Comment

0 Comments