Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहर में बगैर मास्क लगाए घूम रहे चार पुलिस वालों का पुलिस ने बनाया चालान:कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ,एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर टी.आई.नरेंद्र पाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ,मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ नियमित रूप से कोतवाली के सामने एवं अन्य स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही का कार्यक्रम प्रारंभ किया है । इसी क्रम में शासन के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आम जनता के साथ ही कोतवाली टी.आई. नरेंद्र पाल ने स्वयं एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अपने विभाग के चार पुलिसकर्मियों के 100-100 रुपए के चालान काटे एवं तत्काल उन्हें मास्क लगाने के लिए दिया गया। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। पुलिस की सक्रियता से अब लोगों में भय देखने को मिल रहा है। निश्चित ही मास्क इस बीमारी को रोकने में काफी हद तक अपनी भूमिका अदा कर सकता है। शहर के लोग कोरोना वायरस महामारी को काफी हल्के में ले रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने 1 अगस्त से 14 अगस्त तक मास्क के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश जारी किए थे जिसके परिणाम पूरे प्रदेश में अच्छे आ रहे हैं। अनूपपुर काफी समय से कड़ी कार्यवाही से अछूता रहा। जिसे टी.आई. नरेंद्र पाल ने पूरा कर दिखाया। अगर यही क्रम चला तो निश्चित ही शहर के हर चेहरे पर,हर दुकानदार ,हर ग्राहक के मुख पर मास्क दिखेगा और यह कोरोना वायरस महामारी पर विजय पाने का जरिया होगा। पुलिस ने अपने रूटीन वर्क पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को 1-1 मास्क भी उपलब्ध करवाई। ज्ञातव्य हो कि कोरोनावायरस अभी समाप्त नहीं हुआ बल्कि इसका खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है । लेकिन लोग अभी भी मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं। कोतवाली पुलिस अनूपपुर इस बाबत लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। गुरुवार एवं शुक्रवार को ही पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर बगैर मास्क लगाए घूम रहे कई लोगों को पकड़ा।इसके अलावा पुलिस ने चेकिग के दौरान वाहनों का चालान भी किया। शहर पुलिस ने 100 रुपये के चलानी कार्यवाही के बाद मास्क भी वितरित किए। कोतवाली टी.आई. नरेन्द्र पाल ने बताया की महामारी के वक्त लोगों को सचेत रहकर खुद का ख्याल तो रखना ही है। परंतु साथ में यह भी ध्यान रखना है कि उनकी किसी एक छोटी गलती से यह बीमारी दूसरे को न लगे। इसके लिए जिला प्रशासन एवं गृह मंत्रालय द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन सभी को करना चाहिए। अन्यथा पुलिस कार्यवाही करेगी।

Post a Comment

0 Comments