(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी सुदामा यादव ने अपने स्टाफ के साथ कई स्थानों पर चालानी कार्यवाही की साथ ही लोगों को यातायात नियमों के पालन के साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया। एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार जागरूक किया। नवागत यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक सुदामा यादव ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के अलग-अलग स्थानों जिनमें चेंकिग अभियान चलाते हुए 22 वाहनो 4500 रुपए सम्मन शुल्क वसूले किये। यातायात प्रभारी सुदामा यादव ने कमान सम्हलते ही यातायात व्यवास्था को दुरूस्त करने बायपास, अमरकंटक तिराहा, जेल बिल्डिंग तथा सांधा के पास चेंकिग अभियान चलाते हुए 22 वाहनो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिनमें 11 दो पहिया वाहन के चालको द्वारा बिना मास्क पहनने तथा 11 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ यातायात प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ लोगो को मास्क भी वितरण कर उन्हे कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु इसे पहनने की सलाह देने के साथ यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया ।

0 Comments