(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में अनूपपुर जिले के निवासियों से अपील की है कि भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण जेसी भीषण बीमारी के चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है परंतु मुझे विश्वास है कि शासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जो गाईड लाइन जारी की गई है उसका पालन आप लोगो के द्वारा किया जा रहा है, आपके सहयोग के चलते अनूपपुर जिले में कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से लड़ने में अनूपपुर जिला सफल हो सका। इस माह भी धार्मिक त्यौहार जैसे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं त्यौहारो में अक्सर यह देखा गया है कि आप सब बड़े उत्साह से इन त्योहारों को मनाते चले आ रहे हैं। जिसमें आपके परिवारजन माता-बहनें जो अन्य जिलों या अन्य प्रदेश में रहते हैं वह इन त्यौहार के समय अपने परिजन, माता पिता एवं सगे संबंधियों से मिलने आते हैं । जिन्हें यह ज्ञात नहीं होता है कि कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के चलते थोड़ी सी भी असावधानी या चूक से कोरोना महामारी से संक्रमित हो जाते हैं। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जो निर्देश या गाइड लाईन जारी की गई है उसका सभी अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। तथा कोरोना जैसी महामारी को रोकने में शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें । अभी कुछ दिन पूर्व अनूपपुर जिले में कुछ बाहरी व्यक्ति अपने नाते रिश्तेदार से मिलने आये थे जिसके चलते अनूपपुर जिले के कुछ परिवार कोरोना संक्रमित हो गये थे। किंतु मां नर्मदा जी की कृपा से यह बीमारी भयावह रूप नहीं ले सकी। इसलिये सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये आने वाले त्यौहारो में अपने घर में ही शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुये त्योहारों में यह प्रयास करें कि बाहर निवासरत रिश्तेदारों को न बुलावें। ताकि आप और आने वाले अतिथि सुरक्षित रह सकें। जिस तरह अनूपपुर जिले को आप सबके सहयोग से कोरोना जैसै महासंक्रमण से अभी तक दूर रखने में सफलता मिली है उसी तरह आगे भी मिलती रहे। यही मेरा जिलावासियों से विनम्र अपील है ।
0 Comments