Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कीचड़ से लथपथ जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी सब्जियों के साथ बीमारी पहुंच रही घर घर

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संभाग के अंतर्गत अनूपपुर जिला मुख्यालय में चहू और से सब्जियां बिक्री के लिए आती हैं।  आसपास के ग्रामीण अंचलों जैतहरी आदि जगह से तमाम तरह की भरपूर सब्जियां बिकने के लिए प्रतिदिन अनूपपुर आती है। जहां पर थोक का कारोबार बड़ी मात्रा
में होता है। यहां की सब्जियां शहडोल संभाग सहित छत्तीसगढ़ में भी विक्रय के लिए जाती है। अनूपपुर में कृषि उपज मंडी का अलग से प्रांगण पूर्व से बना हुआ है जहां कार्यालय व्यवस्थित है । वहीं थोक सब्जी मंडी जा सकती है लेकिन मंडी प्रशासन इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा। पूरी सब्जी मंडी क्षेत्र में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया इसे देखने वाला कोई नहीं है। पूर्व में जो भी मंडी सचिव रहे वह रुपए पैसे लेकर लोगों को अतिक्रमण करा दिया जबकि किसी के पास उस जमीन का कोई कागजात नहीं है। पहले कृषि उपज मंडी में अध्यक्ष होता था तो व्यवस्था भी अच्छी होती थी लेकिन अब कोई बोलने वाला नहीं। सब्जी मंडी में कीचड़ देखते ही बनता है जरा सी बारिश होते ही पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उसी कीचड़ में बैठकर लोग सब्जी की बिक्री करते हैं। मच्छर भिन्नभिन्नआते रहते हैं और वही सब्जी लोग अपने घर बीमारी को लेकर जाते हैं। अभी लॉकडाउन के समय सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद थी तो व्यवस्थित और अच्छी दिखती थी। लेकिन लॉकडाउन के हटते ही वहां की व्यवस्था जस की तस हो गई। जिला प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन एवं राजस्व अमले को एवं पुलिस प्रशासन को चाहिए कि सब्जी मंडी का निरीक्षण कर जहां कार्यालय व्यवस्थित है वहां थोक सब्जी बिक्री की व्यवस्था चालू की जाए। एवं वर्तमान सब्जी मंडी में फुटकर बिक्री की व्यवस्था की जाए। जिससे निश्चित ही गंदगी से सरोवार सब्जी मंडी सुव्यवस्थित हो जाएगी। इसके लिए सभी को मिलकर जनहित में तत्काल निर्णय लेना चाहिए जिससे घर घर जो बीमारी बेवजह पहुंच रही है यह रुक सके।

Post a Comment

0 Comments