Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भारत विकास परिषद अनूपपुर द्वारा फैंसी ड्रेस कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न मनमोहक प्रस्तुति की सभी ने की सराहना

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर विंध्य प्रांत (म.प्र.) के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बाल संस्कार कार्यक्रम के तहत संयोजिका शब्द अधारी राठौर द्वारा बच्चों को कृष्ण जी, शिव जी ,लक्ष्मी जी ,सरस्वती जी ,अंबे मां आदि देवी-देवताओं की लीलाओं से, गांधी जी , भगत सिंह आदि शहीदों की गाथाओं से ,कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा अपने जीवन की परवाह ना करते हुए कोरोना के मरीजों की जो देखभाल की गई उनकी सच्ची कहानियों से ,बाल -विवाह ,दहेज प्रथा आदि कुरीतियों से परिचित कराया गया ताकि बच्चे अपने गौरवमयी इतिहास से परिचित हो सकें और संस्कारित हो, क्योंकि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं ,उनको जिस रूप में ढाला जाए वही रुप ले लेते हैं । कार्यक्रम में जहां वर्णिता गौतम ने अपनी मीठी आवाज में बाल विवाह का विरोध किया , वहीं प्रियल खेमका ने डॉक्टर बनकर घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दी ।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जहां अयांश खेमका ने पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने की मांग की, वहीं मिस्टी खेमका  ने न्यायपालिका के सम्मान की बात उठाई ।राधा रानी के मनमोहक रूप में वैष्णवी दुबे,अनन्या गुप्ता ,तन्वी पांडे ,अंशिका नामदेव ,मीठी पांडे, गोल्डी राठौर ,भारत माता के रूप में स्नेहल पांडे, मीराबाई के रूप में सृष्टि तिवारी ,गांधी जी के रूप मेंआरव वर्मा ,छोटे से अनहद राठौर बाल गोपाल के रूप में ,लक्ष्मी बाई बनी आरोही वर्मा ,शिवजी के अवतार में नैतिक नामदेव तथा अंशुमान नामदेव ,देवी लक्ष्मी के रूप में अक्षिता सोनी, नीतिका गौतम ,दुर्गा मां के रूप में गीत केशरवानी, महक सेन ,काली जी के रूप में स्वस्तिक सेन, मराठी दुल्हन के रूप में शानवी जायसवाल ,कृष्ण जी के मनोहारी रूपों में राजवीर सिंह राठौर ,सिद्धार्थ पांडे ,वेदांश केशरवानी ,अथर्व गौतम, अंशु नामदेवआदि बच्चों ने सभी लोगों का मन मोह लिया । भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों की कला को सराहा गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा सभी बच्चों के अभिभावकों को ऑनलाइन  कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Post a Comment

0 Comments