(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आगामी दिवसों की रणनीति पर वीडियो कॉनफ़्रैन्सिंग के माध्यम से ज़िला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में यह सहमति बनी कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सप्ताह में एक दिन ज़िले में पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है। चर्चा में इस बात का उल्लेख किया गया कि अभी भी आमजनो में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के पालन में कोताही बरती जा रही है। इस हेतु सतत रूप से आमजनो को जागरूक करना एवं दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही आवश्यक है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रविवार के दिन ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में भीड़ भाड़ की अत्याधिक घटनाएँ सामने आ रही हैं। जिनसे संक्रमण के फैलने का ख़तरा है। अतः सम्पूर्ण ज़िले में रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन रखा जाना उचित होगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में वीडियो कॉनफ़्रैन्सिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फ़ुँदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ़, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, मनोज अग्रवाल, समाज सेवी बृजेश गौतम, जयप्रकाश अग्रवाल एवं संकट प्रबंधन समूह के अन्य सदस्य शामिल हुए।
संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहारों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुरक्षा उपायों के पालन करने की आमजनो से अपील की गयी। इस दौरान कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता दिवस आयोजन के सम्बंध में शासन के निर्देशों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। समूह के सदस्यों ने इस बात पर पूर्ण सहमति जताई की कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्देशों का पालन उचित है। समूह के सदस्यों द्वारा ज़िले में अब तक कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के लिए ज़िला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त सहायक विभागों की सराहना की गयी।
टेस्टिंग क्षमता सतत रूप से
बढ़ाई जा रही है- कलेक्टर
बैठक में समस्त सदस्यों को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु टेस्टिंग क्षमता में सतत रूप से वृद्धि की जा रही है। आपने बताया कि जहाँ पहले दैनिक रूप से 30-40 सैम्पल भेजे जाते थे वहीं अब शासन के सहयोग से यह क्षमता बढ़कर 150-200 सैम्पल हो गयी है। आपने बताया ज़िले में स्थापित ट्रूनाट मशीन में कोरोना टेस्टिंग के साथ-साथ शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं जबलपुर की लैब में भी सैम्पल टेस्ट हेतु भेजे जा रहे हैं। ताकि संक्रमण की शीघ्र पहचान कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर ने कहा संक्रमण के नियंत्रण हेतु प्रशासन सकेंद्रित अप्रोच पर कार्य कर रहा है। इसका आधार वृहद टेस्टिंग, संक्रमण की शीघ्र पहचान, सम्बंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन बनाकर सघन स्क्रीनिंग एवं संक्रमित मरीज़ों को सही समय में उपचार उपलब्ध कराना है। उक्त कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं।
0 Comments