(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोविड 19 अब पूरी तरह से पैर पसार लिया है अब वह शासकीय कार्यालयों को अपने चपेट में ले रहा है।चाहे वह अनूपपुर जिले के नगरीय क्षेत्र हो एवं ग्रामीण क्षेत्र वैसे भी यह आपदा अब उन लोगों को ही शिकार बना रही है जिनके लिए देश के प्रधानमंत्री दीपक जलाकर ,थाली, और ताली बजाकर कोरोना संक्रमण को मात देने एवं संक्रमण से विजय पाने के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य किया था। चाहे वह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी हो या ,सफाई कर्मी ,व मीडिया कर्मी ,पुलिस कर्मी,अब कोरोना संक्रमण परिचय के आधार पर जिले में नजर आ रहा है ।विगत सप्ताह पूर्व में मेडिकल कालेज से आए एक रिपोर्ट के मुताविक जिले के कोयलांचल क्षेत्र से दो बरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । जहां आनन फानन में उन्हें कोविड सेंटर अनूपपुर में लाकर चिकित्सकों के निगरानी में रख कर उपचार एवं योगा कराकर ठीक करके घर भेजा गया, उसके तुरंत बाद ही जिले के बरिष्ठ चिकित्सक शिकार बन गए। अब बरिष्ठ चिकित्सक के पॉजिटिव आने की खबर लगते ही जिले भर के लोगों के लिए चिंता का विषय तो बना कारण की जब एक डॉ. इस खतरनाक बीमारी से अपने आप को नही बचा सके तोआम जनता जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे है उनका क्या होगा.... ? फिर भी यह सुनकर जिले भर के लोगों में भय तो बना ,सोशल डिस्टेंशन की याद आई ,लेकिन कोरोना भी कम नही किसी को भी नही छोड़ेंगे की तर्ज पर छलांग लगाया और जा पहुंचा कोतवाली ।थाना परिसर में पहुंचते ही भूखे शेर के शिकार की तरह विभाग के कुछ कर्मचारियों में टूट पड़ा लेकिन पुलिस ने बड़े ही सतर्कता पूर्वक संक्रमण से निपटने के लिए आनन फानन में पीड़ितों को आइसोलेट कर पूरे परिसर को सैनीट्राइज कराते हुए खदेड़ दिया।वैसे भी बर्दी का ख़ोफ इतना रहता है कि लोग ज्यादा समय तक टिकते नही। हुआ भी यही की स्थिति, सुरक्षा की दृष्टि, से सामान्य देखने को मिल रही है।लेकिन धन्य है संक्रमण की तेज नजरें, और याददाश्त सबकी बारी पूरी हो गई है लेकिन सफाई कर्मियों छूटोगे नही के तर्ज पर कोरोना ने अपने संक्रमण का बम जाकर नगर पालिका में फोड दिया, जहां उस मार की चपेट में कई लोग संक्रमण के शिकार हो गए।अब आज की स्तिथि में वही नगरपालिका के आधे दर्जन अधिकारी कर्मचारी संक्रमण के शिकार हो गए है। समझ से परे तो यह है कि जहां एक ओर कोरोना के योद्धा लड़ाई लेते हुए स्वतः संक्रमण के शिकार होते जा रहे है। वहीं शासन प्रशासन आये दिन संक्रमन से बचने एवं बचाने की लगातार आम जन से अपील करता चला आ रहा है। उसके बावजूद भी आम जनता, व्यापारी, अपने एवं अपने परिवार को खतरे में डालकर संक्रमण की याददाश्त एवं तेज नजरों से बचने का प्रयास करते नजर नहीं आ रहे और धीरे धीरे कोरोना पहचान के आधार पर जिले भर में जड़ जमा लिया है अगर स्थिति यही रही तो आने वाले दिन में या तो कोरोना संक्रमण का नामो निशान मिट जाएगा।या की प्रत्येक व्यक्ति की नजरों के सामने कोरोना ही कोरोना मंडराता नजर आएगा।जिसका खामियाजा देश के प्रत्येक वर्ग के मध्यम वर्ग को भुगतना पड़ेगा। ज्ञातव्य है कि जहां एक ओर मुख्यालय में अभी तक सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण नपा में देखने को मिला है वही नपा द्वारा आज भी घर घर पहुंचकर संक्रमण से बचाव ,सुरक्षा,सोशल डिस्टेंशन के महत्त्व को बताते हुए सेनिटाइजर और मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है ।इतना ही नही संक्रमण के दौर में भी सफाई कर्मियों द्वारा नगर की सुंदरता को मद्देनजर रखते हुए लगातार कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
0 Comments