(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नागरिकों में मास्क के प्रयोग के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में एक से 15 अगस्त तक 'एक मास्क-अनेक जिंदगी'' जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के अनुक्रम में अनूपपुर ज़िले में नपा जैतहरी एवं बिजुरी द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से नागरिकों को मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील की गयी। उल्लेखनीय है कि मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है। इसके साथ ही नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अन्य सुरक्षा उपायों नियमित रूप से साबुन अथवा सैनिटाईज़र से हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइश भी दी गयी। इस दौरान निकाय क्षेत्र में स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों से मास्क दान करने की अपील की गयी तथा ज़रूरत मंदो को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर बिजुरी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल कमलेश त्रिपाठी जैतहरी में नप अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments