(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) केंद्र सरकार के निर्देश पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य परमानंद तिवारी के नेतृत्व में कॉलेज के अधिकारियों, कर्मचारियों ने दौड़ एवं तेज चाल में हिस्सा लिया। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट भारत में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जो लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के सभी महिला एवं पुरुष अधिकारी, कर्मचारी अपने दैनिक जीवन में योग व्यायाम एवं खेलकूद को अवश्य शामिल करें साथ ही अपने विद्यार्थीयों को भी इसके लिए प्रेरित करें। खेलकूद एवं व्यायाम से हम अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रख सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक डॉ. जे. के. संत, कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं श्रीमती संगीता बासरानी, डॉ.गीतेश्वरी पाण्डेय,अजय राज सिंह राठौर, डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, राजेश उपाध्याय,कमल भान पटेल, रविंद्र चटर्जी तथा अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments