(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण जनता यूनियन शाखा अनूपपुर ने यूनियन ने 30 अगस्त को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं तथा विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर की विद्युत अव्यवस्था के निराकरण के लिए दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर त्वरित व उचित कार्यवाही की मांग की। पहले ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग मे लाइन मेंटिनेंस, राजस्व वसूली समेत लगभग सभी विभागीय कार्यो के लिए आउटसोर्स (ठेका) के माध्यम से श्रमिकों की भर्ती कर उनसे कार्य लिया जा रहा है वही विद्युत विभाग मे कार्यरत ठेका श्रमिकों से विद्युत अधिकारियों के निर्देशन मे पूरा कार्य लिया जाता है जबकि ठेका श्रमिकों से ठेकेदार या कंपनी का प्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नही होता है। इस प्रक्रिया मे विद्युत विभाग को ठेका श्रमिकों को वेतन देने के अलावा लाखों रूपये का भुगतान ठेकेदारों को अनावश्यक रूप से किया जाता है जिससे विभाग को अतिरिक्त वित्तीय क्षति होती है। इस स्थिति मे ठेका श्रमिकों को विद्युत विभाग द्वारा स्वयं नियुक्त किया जाये तथा वेतन का भुगतान ठेकेदारों के माध्यम से न कराकर सीधे विद्युत विभाग द्वारा किया जाये। संविदा कर्मियों की तरह आउटसोर्स कर्मचारियों को भी एक निश्चित अवधि तक के लिए नियुक्त किया जाये जिससे कर्मचारी उस समय तक के लिए निश्चित होकर सुचारू रूप से विभाग का कार्य करते हुये जीवन निर्वाह कर सकें। यदि आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा कर्मियों की तरह निश्चित समय सीमा से पहले बिना कारण बाहर नही किया जाता है तो इससे ठेका कर्मचारी भी कम से कम उस समय तक निश्चित होकर अपने कार्यो का निर्वहन कर सकेंगे। विद्युत विभाग के आउटसोर्स श्रमिकों का कार्य अन्य विभागों के श्रमिकों से भिन्न होता है। विद्युत विभाग मे कार्य करते हुये कभी भी आकस्मिक दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी स्थिति मे विभाग द्वारा उन्हे कार्य से पृथक कर दिया जाता है तथा उपचार की कोई भी व्यवस्था विभाग द्वारा नही कराई जाती है। उक्त संबंध मे मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण जनता यूनियन ने मांग की है कि ऐसे दुर्घटनाग्रस्त श्रमिकों के उपचार की व्यवस्था के साथ ही उपचार के दौरान पीडित श्रमिक के वेतन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाया जाये तथा कार्य के दौरान दुर्घटना से ठेका श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को कम से कम 20 लाख रूपये तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का ज्ञापन सौंपा वही दूसरे मांग पत्र मे जिला मुख्यालय मे अन्य जिला मुख्यालयों की तरह शहरी एवं ग्रामीण फीडर के लिए अलग अलग वितरण केन्द्र संचालित करवाने, जैतहरी वितरण केन्द्र मे रिक्त कनिष्ठ यंत्री की पदस्थापना करवाने तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों की भारी कमी को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर भरपाई करवाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा, शाखा अनूपपुर के सचिव बृजेश तिवारी, जुगल किशोर मौर्य, संदीप कुमार द्विवेदी, अजय तिवारी, अजय साहू, रवि प्रजापति, विवेक पटेल, तेजबली दहायत, विपुल श्रीवास्तव, रामचंद्र पटेल, अनिल पटेल, अशोक केवट, रामेश्वर सिंह, रामकृष्ण रौतेल, गुलशन सिंह, रवि सेंगर, अशोक विश्वकर्मा, अजीत कोरी, रज्जन कहार, मनोहर रौतेल, प्रदीप पटेल, विजय कोल, नर्मदा पटेल, सीताराम पटेल समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
0 Comments