Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सांसद की मौन स्वीकृति से गरीबों की दूसरी पैसेंजर ट्रेन भी बन गई एक्सप्रेस रीवा चिरमिरी अब एक्सप्रेस बन कर चलेगी

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दिल्ली तक आवाज पहुंचाने का कार्य सांसद का होता है जिसके लिए उसे चुनाव जीताकर दिल्ली तक भेजा गया था ।लेकिन जब सांसद जनता की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने में नाकाम हो जाती है तो उसका परिणाम 5 वर्षों बाद जनता स्वयं दे देती है। शहडोल संसदीय क्षेत्र से श्रीमती हिमाद्री सिंह को सर्वाधिक मतों से सांसद निर्वाचित कराया गया। लेकिन जनता की आवाज को समय पर वह दिल्ली दरबार तक न पहुंचा सकी । स्वर्गीय दलबीर सिंह, स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदनी सिंह इस समय बहुत याद आते हैं जो जनता की आवाज को दिल्ली दरबार तक पहुंचाने का कार्य ही नहीं करते थे बल्कि उसके अंजाम तक जाते थे जिससे आज भी उनको जनता याद करती है। रीवा से बिलासपुर चलने वाली गरीबों की एकमात्र ट्रेन कपिलधारा थी जो कि लगातार पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलती थी जिसका अच्छा रिस्पांस देखकर रेलवे ने उक्त ट्रेन को एक्सप्रेस में परिवर्तित कर दिया। उस समय सांसद से मांग की गई थी कि इसे यथावत पैसेंजर ट्रेन के रूप में रखा जाए लेकिन सांसद ने सही समय पर आवाज को बिलासपुर जोनल कार्यालय एवं रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री तक नहीं पहुंचाई। जिसका परिणाम यह हुआ कि उक्त ट्रेन एक्सप्रेस में परिवर्तित हो गई । जिससे अनूपपुर से शहडोल का किराया 10 रुपए लगता था एक्सप्रेस बनने के बाद 30 रुपए लगने लगा। अनूपपुर से जैतहरी 12 किलोमीटर है उसका किराया पूर्व में 10 रुपए था लेकिन ट्रेन जब से एक्सप्रेस बनी किराया 30 रुपए हो गया। गरीबों की एकमात्र ट्रेन होने के बावजूद अब अधिक राशि देकर लोगों को अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है। एक्सप्रेस बनने के बाद भी हर छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेन रुकती है जिससे यात्रियों को यात्रा में काफी समय खर्च करना पड़ता है। इसी तरह अब रीवा से चिरमिरी के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए रेलवे ने एक तरफा निर्णय लेते हुए अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए हमेशा हमेशा के लिए पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में परिवर्तित कर दिया। लेकिन शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद मौन धारण करे हुए हैं। पूर्व में ही इस बात की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से सांसद को दी जा चुकी थी कि यह ट्रेन एक्सप्रेस होने वाली है। लेकिन सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने उस पीरियड में एक भी पत्र बिलासपुर जोनल कार्यालय, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री तक नहीं पहुंचाया 2जिसके कारण उस ट्रेन को भी एक्सप्रेस में परिवर्तित करने के आदेश जारी हो गए। अब वह ट्रेन अपने नए नंबर 11751- 11752 एक्सप्रेस के रूप में आने वाले समय में जनता के मध्य होगी। गरीबों की यह दूसरी ट्रेन भी अब एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। लेकिन इसका स्टॉपेज सभी छोटे स्टेशनों में यथावत रहेगा। लेकिन जनता को अधिक पैसे देकर अपनी यात्रा करने को मजबूर होना पड़ेगा। यह शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद की नाकामी का परिणाम ही कहा जाएगा । अभी भी समय है कि सांसद अड़ जाए जाए तो हो सकता है ट्रेन चलने के पूर्व वापिस पैसेंजर के रूप में यात्रियों को अपनी सेवाएं दे दे।  देखना है शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद अपना अगला क्या कदम उठाती है। वैसे यह फाइनल है कि रीवा बिलासपुर कपिलधारा की तरह ही यह ट्रेन भी अब एक्सप्रेस बन कर चलेगी और यात्रियों को अधिक पैसे देकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments