(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका अनूपपुर गंदगी भारत छोड़ो अभियान के गए पांचवे थीम में निकाय में म़ुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के निर्देशन में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य के
अनुसार सार्वजनिक शौचालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे शौचालय की साफ सफाई की गई एवं सेनेटाईज किया गया। शहर को खुले में शौच मुक्त रखने के लिए एवं रहवासी लोगों को खुले में शौच न करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है साथ नागरिकों से अपील की है कि घर में शौचालय बनवाए और शौचालय का उपयोग करे एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई है इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, रामकृपाल गौतम, हेमंत गौतम,विकाश पांडेय एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
अनुसार सार्वजनिक शौचालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे शौचालय की साफ सफाई की गई एवं सेनेटाईज किया गया। शहर को खुले में शौच मुक्त रखने के लिए एवं रहवासी लोगों को खुले में शौच न करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है साथ नागरिकों से अपील की है कि घर में शौचालय बनवाए और शौचालय का उपयोग करे एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई है इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, रामकृपाल गौतम, हेमंत गौतम,विकाश पांडेय एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
सूखा एवं गीले कचरे पर
विशेष रूप से अभियान
दिनांक 27/08/2020 नगर पालिका अनूपपुर गंदगी भारत छोड़ो अभियान के चौथे दौर में निकाय में म़ुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के निर्देशन में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुसार घरों से पृथक्कीकृत स्वरूप में कचड़ा संग्रहण और साथ ही नागरिकों ,शहर के गणमान्य नागरिकों, घरेलू महिलाओं को खतरनाक अपशिष्ट भंडारण और सूखा कचड़ा एवं गीला कचडा का पृथक्कीकरण की जागरूकता की जानकारी वार्ड क्र. 06, सामतपुर में जाकर विशेष अभियान चलाया गया और सभी को शपथ दिलाई गई साथ ही घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया गया है।
कचडा संग्रहण वाहनों का स्टाफ जो कि प्रतिदिन घर-घर कचडा कलेक्शन का कार्य करते हैं उन्हे निर्देशित करते हुए प्रत्येक दिन समस्त घरों में सम्पर्क किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिन्हें प्रत्येक घरों में हानिकारक अपशिष्ट के विधिवत निपटान के बारे में बताया जा रहा है साथ ही स्वच्छता पम्पलेट तैयार कर वितरण किए जा रहे है।
डोर टू डोर वाहन चालक जो पूरी तरह कचडे को पृथक पृथक लेकर आते हैं।उन्हे चिन्हित व्यक्तियों की सूची वार्ड वार तैयार करने हेतु स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा के द्वारा निर्देश दिये गए हैं कि सूखा एवं गीला कचडा एवं हानिकारक अपशिष्ट जिन घरों से प्राप्ति नहीं हो रहें हैं उन्हे वाहन चालक एवं सहायक प्रतिदिन घरों से सम्पर्क कर समझाने का प्रयास करें। इस अवसर पर ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, रामकृपाल, हेमंत गौतम,विकाश पांडेय एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments