Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का सपना अब होगा पूरा 200 बिस्तर अस्पताल बनेगा भूमिपूजन लोकार्पण अन्य कार्यक्रमों में लेंगे भाग-बिसाहूलाल

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान 30 अगस्त 2020 को जिला मुख्यालय अनूपपुर आएंगे। जहां वे विभिन्न
कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।  उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 कार्यों का भूमि पूजन करेंगे एवं 5 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। उनके भूमि पूजन के प्रमुख कार्यक्रमों में अनूपपुर का बहु प्रशिक्षित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य भी शामिल है । जिसका वे विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश कराएंगे। इसके साथ ही 200 बिस्तर अस्पताल भवन के निर्माण का भूमि पोयम ,सिंचाई परियोजना धनपुरी जलाशय स्टोरेज बियर सिंचाई परियोजना चोलना का भूमि पूजन, मनरेगा मद से स्वीकृत नर्सरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन ,एकलव्य विद्यालय ऑडिटोरियम निर्माण का भूमि पूजन ,एम आर एल ओ 5 एन एच-43 बमनी सिमरिया चौक भूमि पूजन, जैतहरी महुदा परासी जमुना मार्ग भूमि पूजन के साथ ही 12 नल जल योजना का भूमि पूजन एवं दो गौशाला भवन का भूमि पूजन करेंगे। यह सभी भूमि पूजन के कार्य विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में संपन्न होंगे। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों 5 कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसमें प्रमुख है -अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग लंबाई 40.60 किलोमीटर तहसील अनूपपुर जिला अनूपपुर लागत 68.04 करोड़ रुपए ,गौशाला भवन ग्राम कोलमी ग्राम बकेली 0.27- 0.27 लाख रुपए, कोतमा जैतहरी राजेंद्रग्राम वाया धरमदास मार्ग लंबाई 52.20 किलोमीटर ,बाल संप्रेषण गृह अनूपपुर का लोकार्पण करेंगे। भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के अलावा हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण, शहरी एवं ग्रामीण पथकर विक्रेताओं को ऋण वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत राशि वितरण, हितग्राहियों को नवीन खाद्यान पात्रता पर्ची का वितरण ,स्व सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिमिट का वितरण, करेंगे।
मुख्यमंत्री का मिनिट 
टू मिनिट कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 01.00 बजे एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय के हेलीपैड पर आगमन होगा, 01.05 पर हेलीपैड से नवीन सर्किट हाउस आगमन ,01.05 से 01.15 आरक्षित ,01.15 बजे शासकीय कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार्यक्रम के लिए प्रस्थान, 01.30 से 02.50 तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित ,02.55 पर हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण, 03.00 बजे शहरी एवं ग्रामीण पथकर विक्रेताओं को ऋण वितरण, 03.10 लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत राशि वितरण,03.15 हितग्राहियों को नवीन खाद्यान पात्रता पर्ची का वितरण, 03.25 स्व सहायता समूह को केस क्रेडिट लिमिट का वितरण, 03.30 से 03.50 अतिथियों का भाषण, 04.00 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड पर आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान।

Post a Comment

0 Comments