(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोतमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी महाराज ने भाजपा के राज में गुना में दलित किसान की बेरहमी से हुई पिटाई पर
कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से विधायकों की खरीद फरोख्त कर के भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाई है तब से प्रदेश में दलित, पिछड़ा, किसानो पर एवं महिलाओं पर हर रोज अत्याचार हो रहे हैं। मामला गुना जिले का है जहां शिवराज सरकार की पुलिस प्रशासन एवं मीडिया की मौजूदगी मे दलित किसान की जिस बेरहमी से पिटाई की है और महिला के कपडे तक फाड दिए वह अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद है। इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल,चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है।भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा पूंजीपति ,अमीरों का साथ दिया है। भाजपा दलित ,पिछड़ा ,आदिवासी वर्ग का शोषण करने वाली पार्टी है। मध्यप्रदेश में धन, बल से सत्ता हथिया कर भाजपा पूंजीपतियों को बढावा दे रही है। दलित पिछड़ों का दमन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सी.एम. हाउस में बैठ कर तबादला उद्योग चलाने रहे हैं। प्रदेश मे कानून व्यवस्था बिगड चुकी है। करोना महामारी बढती जा रही है। शिवराज सरकार ने चार महीने में जंगलराज गुंडाराज कर दिया है। सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है ऐसी सरकार के मुखिया को स्वतः ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गुना के दलित किसान की बेरहमी से पिटाई की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
0 Comments