(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लायंस क्लब के अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा के नेतृत्व में लायंस क्लब अनूपपुर ने आज परंपरागत ग्रामीण त्योहार हरेली , सोमवती अमावस्या के अवसर पर अनूपपुर स्थित जिला जेल बिल्डिंग परिसर में अनूपपुर जेल प्रमुख श्री अग्निहोत्री के मार्गदर्शन
में वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पीपल, आम, आंवला, जामुन, अशोक ,नीम ,गुलमोहर के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें लायंस क्लब अनूपपुर के लायन सदस्यों ने मास्क सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेन्स के तहत वृक्षारोपण में हिस्सा लिया। इस पूरे प्रयास में जिला जेल विभाग के कर्मचारियों ने भी अपनी सहभगिता दिखाई। इस कार्यक्रम में लायन महिला सदस्यों ने बढ़कर हिस्सा लिया ।
इसके पश्चात लायंस क्लब की पूरी टीम सकरा ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जाकर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर पर उपस्थित जन समुदाय साधु संतो को फल का वितरण किया गया। उपरोक्त दोनो गतिविधियों को डिस्ट्रिक्ट के स्लोगन प्रकाश के अंतर्गत पर्यावरण एवं हंगर गतिविधियों का हिस्सा को ध्यान में रखकर किया गया ।
आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ये था कि लायंस क्लब पर्यावरण समिति के सदस्यों में अपनी सहभागिता पूरे जोरशोर से दिखाई । एवं इस मौके पर स्वच्छ्ता अभियान के तहत जेल बिल्डिंग में डस्टबिन भी बांटा गया। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी प्रमुख श्री आचार्य जी द्वारा जिला जेल प्रमुख श्री अग्निहोत्री जी का सम्मान किया गया।
0 Comments