(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह शहडोल संभाग की खाद्यान्न वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक शहडोल संभाग के तीनों जिले उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर की बैठक 4.30 बजे कलेक्ट्रेट अनूपपुर के सभाकक्ष में लेंगे। बताया गया कि इस बैठक में खाद्य विभाग के जिला अधिकारी, सभी फूड ऑफिसर ,नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारी ,नापतोल विभाग के अधिकारी ,खाद्य विभाग के तमाम इंस्पेक्टर, ड्रग कंट्रोलर आदि बैठक में सहभागिता निभाएंगे। समीक्षा बैठक में गेहूं, चावल ,दाल, चना, मिट्टी तेल, डीजल ,पेट्रोल आदि की समीक्षा बैठक में की जाएगी। पहली बार मध्यप्रदेश में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता शहडोल संभाग के बिसाहूलाल सिंह को वरिष्ठता के आधार पर विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया है। जिन्होंने प्रदेश स्तर पर समीक्षा बैठक के बाद सबसे पहले शहडोल संभाग की बैठक अनूपपुर जिला मुख्यालय में करने का निर्णय लिया। जिससे निश्चित ही संभाग के अंदर खाद्यान्न विभाग को लेकर जो भी समस्या थी उसकी समस्या का निराकरण मंत्री जी समीक्षा बैठक के दौरान कर सभी जरूरतमंदों को पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था कराएंगे।
आज खाद्य मंत्री के व्यस्त भूमि
पूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम
खाद्य एवं नागरिक
आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आज व्यस्त कार्यक्रम अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में
है जिसमें आज 29 जुलाई प्रातः 11 बजे ग्राम छोहरी में आवर्धन नल जल योजना लागत 1 करोड़
46 लाख 12 हजार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 12.45 पर बदरा में 38 लाख लागत की गौशाला
का भूमिपूजन एवं बैगान मुहल्ला बदरा में सार्वजनिक पंडाल का लोकार्पण करेंगे। दोपहर
2.15 बजे ग्राम पयारी में 38 लाख लागत की गौशाला का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे
ग्राम दैखल में सिद्धबाबा धाम के पास सार्वजनिक मंगल भवन का पूजन करेंगे। दोपहर
3.30 बजे ग्राम धनगवां में 1 करोड़ 27 लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं 11 लाख 85 हजार
लागत के प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात 4.30 बजे अनूपपुर कलेक्ट्रेट
में शहडोल संभाग के अधिकारियों के साथ खाद्यान्न विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात
मंत्री श्री सिंह जमुना (ग्राम-परासी) के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम ग्राम
परासी में रहेगा।
0 Comments