Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मध्यप्रदेश का विकास मेरी प्राथमिकता होगी बिसाहूलाल

दैनिक समय ब्यूरो अरविंद बियानी से साक्षात्कार में कहीं 
अनूपपुर (ब्यूरो) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के वर्तमान कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दैनिक समय ब्यूरो अरविंद बियानी से एक साक्षात्कार में कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश का मंत्री हूं पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास मेरी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शहडोल संभाग में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर तीनों ही जिले मेरे अपने जिले हैं यहां भी विकास की गंगा बहते नजर आएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले कार्यों को सबसे पहले पूरे कराए जाएंगे। इसके लिए जो भी सुझाव आएगा उस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आदरणीय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश-प्रदेश के साथ अंतिम छोर में बसे लोगों का उत्थान, अंतिम छोर के गांव का विकास तीव्र गति से किया जाएगा।  गरीब,आदिवासी,पिछड़ा वर्ग,अन्य जन जातियों के उत्थान के लिए मध्यप्रदेश की सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह निर्वहन पूरी प्राथमिकता के साथ पूरी तन्मयता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उप चुनाव भी होने हैं उसके लिए भी तैयारी करना है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को प्रत्याशी खोजना मुश्किल हो गया है चुनाव के समय तक वह किसी को भी मैदान में उतार देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता कार्य कर रहा है। भाजपा को कार्यकर्ता ही मजबूती प्रदान करता है चुनाव जीताता हैं। कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि वह शीघ्र ही अनूपपुर जिले सहित अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा निर्धारित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय कि जो भी अधूरी कार्य योजनाएं लंबित हैं उसे वे अमलीजामा पहनाने का कार्य प्राथमिकता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व कमलनाथ सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती थी जिससे अनूपपुर जिला विकास से कोसों दूर चला गया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अब अनूपपुर जिले का विकास पूरी तीव्र गति से होगा ही साथ ही शहडोल संभाग की सभी अधूरी योजनाओं को मूर्त रूप देना मेरी प्राथमिकता होगी।

Post a Comment

0 Comments