Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मंडल अभियंता उत्तर के आगमन पर किया स्वागत विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 22 जुलाई 2020 को मंडल अभियंता उत्तर हरीश महिंद्रा प्रथम आगमन पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर का प्रतिनिधि मंडल व सी.आई.सी. प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव , शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर के नेतृत्व में मंडल अभियंता(उत्तर) हरीश महिंद्रा का स्वागत कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर शहडोल के सहायक मंडल अभियंता अंकित यदुवंशी एवं आई ओ डब्ल्यू आर पी राणा भी मौजूद थे।
रेलवे मजदूर कांग्रेस ने ज्ञापन में मांग की शहडोल यार्ड गैंग डी टी एम 8 का स्टोर पुराने रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय में बनाया जाए एवं साइकिल स्टैंड का भी निर्माण किया जाए, शहडोल रेलवे कॉलोनी में पूर्व में ठेकेदार द्वारा छोड़े गए निर्माण कार्य के मटेरियल को हटाने की मांग की गई, शहडोल रेलवे कॉलोनी के 700 आवासों के अगल बगल गाजर घास झाड़ियों को तत्काल हटाने की कार्यवाही की मांग की गई ,शहडोल अनूपपुर के रेलवे कॉलोनी में सेफ्टी टैंक के ऊपर डायरेक्ट सीट जो बैठाया गए हैं ऐसे आवासों के सर्वे कर नए सेफ्टी टैंक निर्माण की मांग की गई, अनूपपुर , बुढ़ार , अमलाई , मे सर्वे में अनुपयोगी घोषित किए गए आवासों को मंडल स्तर पर कार्यवाही कर अनुउपोगी घोषित किया जाए जिससे नए आवासों का निर्माण हो सके, मंडल पीएनएम में लिए गए निर्णय अनुसार अनूपपुर में नए रेल संस्कृति भवन का निर्माण किया जाए, मंडल के नाम के निर्णय के अनुसार अनूपपुर रेलवे पथ निरीक्षक कार्यालय को भाईलाल टाल के बगल से उत्तर दिशा पर नया रेल पथ कार्यालय का निर्माण कराया जाए, ज्ञापन सौंपने में शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप में शाखा कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय , शाखा संरक्षक रामबली , शाखा सचिव रामदास राठौर , सहा सचिव सदाशिव पांडे , आवास समिति सदस्य आर.के.साहू आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments