Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार 3 लाख 50 हजार का गांजा जब्त

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दिनांक 23.07.2020 को पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी को अवैध गांजे केे परिवहन की सूचना प्राप्त हुयी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन को सूचना के विस्तृत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा उप निरीक्षक विशाखा उर्वेती के नेतृत्व विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा सूचना प्राप्त स्थान ग्राम लपटी पर नाकाबंदी कर मोटर सायकल वाहन को रोका गया , 02 मोटर सायकल में तीन व्यक्ति सवार थे। जिनके द्वारा पूंछतांछ करने पर अपना नाम दिलीप प्रसाद चन्द्रवंशी पिता राम लाल चंन्द्रवंशी नौगवाॅ राजेन्द्रग्राम, सूरज प्रसाद चन्द्रवंशी पिता जगत चन्द्रवंशी निवासी जरही राजेन्द्रग्राम एवं कमलेश चन्द्रवंशी पिता जगत चन्द्रवंशी निवासी जरही राजेन्द्रग्राम बताया गया। तलाशी के दौरान एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा जाना पाया गया । प्रारंभिक पूछॅताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा गांजा का परिवहन करने की बात स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों दिलीप प्रसाद चन्द्रवंशी पिता राम लाल चंन्द्रवंशी नौगवाॅ राजेन्द्रग्राम, सूरज प्रसाद चन्द्रवंशी पिता जगत चन्द्रवंशी निवासी जरही राजेन्द्रग्राम एवं कमलेश चन्द्रवंशी पिता जगत चन्द्रवंशी निवासी जरही राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 21 किलो कीमत लगभग 3,50,000/- जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल वाहन जप्त किया गया है। आरोपियों के द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा राजेन्द्रग्राम से करनपठार ले जाना बताया गया है। गांजे के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूंछतांछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक विशाखा उर्वेती के नेतृत्व थाना अमरकंटक की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments